।। संविधान ही हमारे देश के नागरिकों की शान है।सभी को अपना अधिकार दिलाती जन जन की पहचान है ।।
प्रयागराज।संविधान दिवस के शुभ अवसर पर विकास खण्ड मेजा प्रयागराज में संविधान दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।सर्वप्रथम ब्लॉक प्रमुख गायत्री मिश्रा द्वारा संविधान सभा की प्रारुप समिति के अध्यक्ष डॉ० भीमराव अम्बेडकर के छायाचित्र पर धूपदीप अगरबत्ती जलाकर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात खण्ड विकास अधिकारी अमित मिश्रा द्वारा भी अगरबत्ती जलाकर माल्यार्पण किया गया।एडीओ पंचायत अखिलेश तिवारी व जिला मंत्री एशोसिएशियन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज राजेश तिवारी द्वारा भी संविधान सभा की प्रारुप समिति के अध्यक्ष डॉ० भीमराव अम्बेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया साथ ही साथ विकास खण्ड मेजा के अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा भी बाबा भीमराव अम्बेडकर के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर बाबा भीमराव अम्बेडकर अमर रहे के जोरदार नारे लगाए गए।संज्ञानित कराते चले कि देश के आजाद होने के बाद भारत को लोकतांत्रिक देश बनाने में बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर की अहम भूमिका थी क्योंकि संविधान निर्माण में वे संविधान ड्राफ्टिंग कमेटी के मुखिया थे।संविधान निर्माण में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें अक्सर भारतीय संविधान का जनक कहा जाता है।संविधान निर्माण में इनके अहम योगदान को देखते हुए इन्हें भारतीय संविधान के पिता के रुप में भी सन्दर्भित किया जाता है अर्थात संविधान निर्माता भी कहा जाता है।26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान स्वीकार किया गया एवं 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया।ब्लॉक प्रमुख गायत्री मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि संविधान से ही हमसब बंधे हैं और संविधान से ही देश चलता है इसलिए हम सभी को संविधान के दायरे में ही रहकर कार्य करना चाहिए जिससे अपना देश प्रगति करते हुए विश्वगुरु का गौरव प्रख्यापित कर सके।खण्ड विकास अधिकारी अमित मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि संविधान से ही हमारी एवं हमारे देश की पहचान है। संविधान के प्रत्येक अनुच्छेद का परिपालन करना ही हम भारतीयों का मूल दायित्व है और इस दायित्व का परिपालन कर हम अपने देश को प्रगति के मार्ग पर ले जा सकते हैं।एडीओ पंचायत अखिलेश तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि संविधान के प्रत्येक अनुच्छेद ही हम देशवासियों को जीने की राह दिखाते हैं।इनका परिपालन कर हम स्वयं को और अपने देश को मजबूत बना सकते हैं।इस अवसर पर उपस्थित एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि संविधान ही हमारे देश के नागरिकों की शान है, सभी को अपना अधिकार दिलाती जन जन की पहचान है। जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि हम सभी भारतवासियों को संविधान के प्रति पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण की भावना रखनी चाहिए एवं संविधान के प्रत्येक अनुच्छेद के परिपालन हेतु हमेशा तटस्थ रहना चाहिए जिससे अपना राष्ट्र एक शसक्त राष्ट्र बन सके और पूरे विश्व में महाशक्ति राष्ट्र का गौरव प्रख्यापित कर सके।इस संविधान दिवस के अवसर पर एडीओ सी० सच्चिदानन्द दुबे,वरिष्ठ सहायक बाबू बृजेश द्विवेदी,लेखाकार बाबू प्रमोद श्रीवास्तव,सचिव संजय शुक्ला,अर्जुन सिंह,श्याम सूरत,विकास जायसवाल, नीरज यादव,फूलचंद्र यादव,भाग्य भूषण कम्प्यूटर ऑपरेटर राजमणि कोटार्य,अजय यादव एवं मयंक शुक्ला सहित विकास खण्ड के बहुत से अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।