क्षेत्र प्रसिद्ध मंगारी का रामलीला व मेला जगह के अभाव में अब नही लगेगा

समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । क्षेत्र प्रसिद्ध मंगारी का रामलीला और विजयदशमी मेला अब नही लगेगा। जगह के अभाव में कमेटी के लोगों द्वारा हाथ खड़े कर देने से रामलीला और मेला पर संकट खड़ा हो गया है।
बताते हैं कि 150 वर्षो से ग्रामीणों और भूस्वामियों के सहयोग से रामलीला और मेला लगता चला आ रहा था। लेकिन अब उक्त भूमि व बाग के विक्रय हों जाने व निर्माण कार्य होने से मेला क्षेत्र संकुचित हो गया है। मेले में होती भीड़ व जगह की कमी को देखते हुए उक्त निर्णय कमेटी के लोगों ने लिया। मेला कमेटी से जुड़े जगदीश सिंह,अनिल सिंह , सन्तोष सिंह, कौशल सिंह व कमलकांत शर्मा समेत एक दर्जन से अधिक लोगों ने डीएम को दिए पत्रक में कहाकि 15 अक्टूबर से चलने वाला रामलीला और कार्तिक माह के पंचमी व पष्टमी तिथि को लगने वाला दो दिवसीय विजयदशमी मेला इस बार जगह के अभाव में अब नही लगेगा। वही मेला कमेटी के इस निर्णय से रामलीला प्रेमियो में निराशा दिखी। वही वर्षो पुरानी परंपरा के खत्म होने पर दुख भी जताया।

Leave a Reply