प्रस्तावित बरदाहा चारघरिया में रेलवे स्टेशन का निर्माण को लेकर क्षेत्र वासियों ने दिया सांकेतिक व शांतिपूर्ण धरना

राजद नेता डा. शत्रुध्न मंडल की अगुवाई में शिष्ट मंडल ने सीओ को सौंपा मांग पत्र

सिकटी प्रखण्ड के प्रस्तावित स्थल बरदाहा चरघरिया में रेलवे स्टेशन सहित रेक पॉइन्ट का निर्माण हो, तथा यहाँ जन आवाम मुख्य धारा से जुड़ सके : डा.शत्रुध्न

बरदाहा।

अररिया-गलगलिया रेल मार्ग में
बरदाहा चरघरिया प्रखण्ड सिकटी में प्रस्तावित रेलवे स्टेशन बनाये जाने के संबंध में प्रस्तावित बरदाहा चारघरिया में रेलवे स्टेशन का निर्माण हो के लिए सोमवार को सांकेतिक शांतिपूर्ण धरणा का आयोजन हुआ। जिसमें सैंकड़ों व हजारों की संख्या में सिकटी के प्रबुद्ध किसान गरीब मजदूर दलित, वंचितउपेक्षित ,छात्र ,व्यवसाई ,ऑटो रिक्शा ,ठेला चालक जनप्रतिनिधिगण व आम आवाम लोग उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने राजद नेता डा शत्रुध्न मंडल की अगुवाई में सीओ सिकटी को मांग पत्र सौंपा गया। दिए गए आवेदन में दर्शाया गया कि अररिया-गलगलिया रेल मार्ग में प्रस्तावित बरदाहा चारघरिया प्रस्तावित स्थल बरदाहा चरघरिया में रेलवे हॉल्ट का निर्माण कराया जा रहा है जबकि बरदाहा चरघरिया में स्टेशन के लिए भूमि अधिग्रहण किया गया है । 500 दलित वंचित महादलित व भूमिहीन परिवारों को विस्थपित कर रेलवे स्टेशन हेतु भूमि अधिग्रहण किया उपर्यक्त जगह से अगले रेलवे स्टेशन अररिया की दूरी 55 कि0मी0 पड़ता है, वही फॉरबिसगंज रेलवे स्टेशन पश्चिम में 40 कि०मी० पर अवस्थित है। पूरब में जो कलियागंज स्टेशन बनना है, उसकी दूरी 25 कि०मी० है और उत्तर में नेपाल सीमा की दूरी 12 कि०मी० है, यथार्त ये उप्युक्त नही है। कि बरदाहा चरघरिया में प्रस्तावित रेलवे स्टेशन का निर्माण नही होना यहाँ के 6 से 10 लाख जन अवाम को धोखा दिया जाना प्रतीत होना लग रहा है। वह जन विकास का घोर विरोध मना जाएगा। यहाँ के जन आवामों के विकास में बाधक माना जाएगा।
अतः श्रीमान् से निवेदन पूर्वक कहना है कि इन सभी बिन्दुओ पर विचार करते हुए अग्रेतर को सूचना प्रेषित किया जाए ताकि सिकटी प्रखण्ड के प्रस्तावित स्थल बरदाहा चरघरिया में रेलवे स्टेशन सहित रेक पॉइन्ट का निर्माण हो, तथा यहाँ जन आवाम मुख्य धारा से जुड़ सके ।
उपर्युक्त अभिष्ट कार्य के लिए सिकटी प्रखण्ड वासी आपका सदा अभारी बना रहेंगें।
अररिया-गलगलिया रेल मार्ग में प्रस्तावित बरदाहा चारघरिया में रेलवे स्टेशन का निर्माण हो के लिए आज सांकेतिक शांतिपूर्ण धरणा का आयोजन हुआ। जिसमें सैंकड़ों व हजारों की संख्या में सिकटी के प्रबुद्ध किसान गरीब मजदूर दलित, वंचित उपेक्षित,छात्र,व्यवसाई,ऑटो रिक्शा,ठेला चालक जनप्रतिनिधिगण व आम आवाम लोग उपस्थित रहे।
सांकेतिक धरना में ये थे मौजूद
इस मौके पर डा.शत्रुघ्न मंडल
फागुलाल सिंह सुधीर सिंह
चंदेश्वर शर्मा हीराचंद मंडल
सुदामा भगत मो० बबलू
उमानंद मंडल मो० अस्लम
विक्टर सिंह विवेक झा गुंजन कौशिक उगनलाल मंडल
द्वारिका मंडल कृष्णदेव मंडल
बैगनलाल माझी बेचन पासवान
धर्मेंद्र करदार नीरज सिंह
गोपाल साह अशोक करदार
कैलाश शर्मा कृष्णा सिंह सहित सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

प्रार्थी :-

प्रतिलिपीः

1 जिलापदाधिकारी, अररिया । 2 अनुमंडलपदाधिकारी, अररिया। 3 डिवीजनल रेलवे मैनेजर, कटिहार। 4 रेलवे जनरल मैनेजर। 5 माननीय विधायक, सिकटी । 6 माननीय सांसद अररिया। 7 रेलवे मंत्रालय दिल्ली । 8 मुख्यमंत्री कार्यलय पटना बिहार ।

9 प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली।

10 विपक्ष का नेता पटना बिहार।

11 मानव कल्याण विभाग पटना बिहार।

12 मानवधिकार विभाग पटना/दिल्ली।

Leave a Reply