समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी।।
पराम्बा भगवती अन्नपूर्णा देवी प्रतिष्ठा कुंभभिषेक समारोह में छठे दिन गुरुवार को सस्वर वेद मंत्रों के बीच मां अनुपुद्रेश्वरी का अभिषेक किया गया।महंत शंकर पूरी के सानिध्य में १०८ ब्राह्मणों पूजन अर्चन कराया।पंचामृत अभिषेक, नूतन वस्त्र धारण हवन आदि किया गया ।मंदिर में दर्शन करने पहुंचे रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल ने मां का आशीर्वाद लेते हुए पूजन अर्चन के उपस्थित हो कर हवन किया।