समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । पिंडरा ब्लाक के बीआरसी मंगारी में गुरुवार को विकास खंड के नोडल शिक्षकों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीईओ विनोद कुमार मिश्रा ने आगामी 22 फरवरी को निपुण एसेसमेंट के तहत होनी वाली ऑनलाइन परीक्षा के तैयारियों के बाबत आवश्यक निर्देश देने के साथ नोडल शिक्षकों को दायित्व सौंपा और कहाकि एक रणनीति बनाये और प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए विद्यालय को निपुण बनाने पर जोर दे।
इस दौरान अभी तक निपुण नही हो पाए विद्यालय के बच्चों के लिए रेमिडियल सामग्री का वितरण भी किया गया। जिससे बच्चों को अभ्यास कराया जा सके। बैठक में एआरपी अजय कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार, संजय वर्मा व कमलेश कुमार के अलावा समस्त न्यायपंचायत के नोडल शिक्षक उपस्थित रहे।