ग्राम पंचायत महमंद में एकता पैनल द्वारा हरेली पर्व का सातवां साल हरेली मिलन समारोह उत्साह एवं आनंद के साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नागेद्र राय के नेतृत्व में मनाया गया

समाज जागरण ब्यूरो चीफ विवेक देशमुख

मस्तुरी। 17 जुलाई 2023 सोमवार को एकता पैनल महमंद द्वारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तुरी के अध्यक्ष नागेद्र राय के नेतृत्व में हरेली मिलन समारोह का आयोजन किया।जिसमें मुख्य अतिथि डाक्टर चरणदास महंत छ.ग.विधानसभा अध्यक्ष,राजश्री महंत रामसुंदर दास की अध्यक्षता में विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र शर्मा अध्यक्ष कृषक कल्याण परिषद,अर्जुन तिवारी प्रदेश महामंत्री छ.ग,,प्रमोद नगयक अध्यक्ष जिला सहकारी मर्यादित बैंक,शैलेश पान्डेय विधायक बिलासपुर,विजय केशरवानी जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष,विजय पांडेय अध्यक्ष शहर जिला कांग्रेस कमेटी,नवीन सिंह मुख्य समाग्री प्रबंधक रेलवे,विकास कुमार कश्यप डी आर एम सी रेलवे बिलासपुर,गुलजार सिंह प्रतिनिधि विधानसभा अध्यक्ष,आषिश सिह,श्याम कश्यप के उपस्थित में हरेली मिलन महोत्सव का आयोजन हुआ।अतिथियों ने बताया कि हरेली त्योहार अपने संस्कृति को संजोकर समृद्धि की राह जोडकर आगे ले जाने का संदेश लेकर आती है।ऊन्होने कहा कि हमारी सरकार किसानों तथा आम जनों की भावनाओं को साथ लेकर विकास के राह पर आगे बढने का निर्णय लिया है।सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा,घुरवा और बाडी के तहत लोगों का आर्थिक स्थिति संवारने की काम कर रही है।हमारी सरकार ने घोषणा पत्र में किज वादे को पूरा करने में प्रतिबद्ध है,सरकार ने किसानों के कर्ज माफी, धान के समर्थन मूल्य में वृद्धि कर महत्वपूर्ण फैसले लिए है।छत्तीसगढ़ के आर्थिक एवं संस्कृति समृद्धि के लिए हम सभी सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत 151 प्रतिभागियों द्वारा गेडी दौड प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर किया प्रतियोगिता के विजेताओं को उचित पुरस्कार दिया गया।सुफी भजन गायक भारती बंधू की संगीत मय भक्ति भजनों को सुनकर अतिथियों व उपस्थित लोगों का उत्साह बढा हुआ था,अतिथि व उपस्थित लोग अभिभूत हुए।
अतिथियों ने छत्तीसगढ़ी व्यंजनों ठेठरी, खुरमी का लुफ्त उठाया।
विधानसभा अध्यक्ष डाक्टर चरणदास महंत को छत्तीसगढी व्यंजनों से तौला गया,मुख्य अतिथि डाक्टर चरणदास महंत ने सभी उपस्थित अतिथियों व लोगों को हरेली की शुभकामनाएं दिया।चरणदास महंत ने कहा कि हरेली खुशहाली और प्रेम का पर्व है। अतिथि द्वारा साथ ही दसवीं ,बारहवीं के उच्च अंक पाने वाले छात्राओं को स्मृति चिंह देकर छात्र छात्राओं को सम्मानित किया।
कार्यक्रम के अंत में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तुरी अध्यक्ष नागेद्र राय ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह श्रीफल साल से सम्मानित किया।और हरेली मिलन समारोह में उपस्थित सभी बुजुर्गों व प्रतिनिधियों को श्रीफल ,गमछा देकर उन सब से आशीर्वाद लिए।
कार्यक्रम में मंच संचालन ऋषि पान्डेय व कार्यक्रम का आभार जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा, जिला कांग्रेस सचिव टाकेश्वर पाटले,जनपद सदस्य नारद रजक,जिला पंचायत सभापति राहुल सोनवानी,जिला पंचायत सदस्य किरण यादव, सरपंचपति अनिल निषाद,त्रिलोक श्रीवास, अशोक राजवाल,शाश्वत दिवान,राजिव रतन सिंह,शरद तिवारी, महमंद सरपंच गणेशी निषाद, शालिनी शर्मा, ललिता साय,मनोहर कुर्रे,जयंत मनहर,कमल डहरिया,जी एस जोहर,अखिलेश दुबे, विरेन्द्र शर्मा, कौशल पान्डेय, शंकर यादव,कमलेश सिंह,डाक्टर आर के वर्मा,शेषराज हरवंश,पिंकी बत्रा, अनिता लौहात्रे,प्रतिमा साय, विदरम जायसी,फरीदा बेगम,वहीदा बेगम,रमा शुक्ला,परस चंद्राकर, कृष्णा चंद्रकर,पुतन दुबे,विनोद सिंह,लक्ष्मी यादव,उदय भार्गव,रघुराज पान्डेय,ब्रम्हदेव सिंह,शेरू भाई,भोलू भाई,दीपेश्वर निषाद,दिनुपाल,विक्की नायक,भाऊ पाठक, दूजराम सूर्यवंशी, भागवत रजक,जगत,आशिष यादव,राम प्रसाद, शशि निषाद, ओमप्रकाश,विशंभर खुटे, देवेंद्र कृष्णनन, रितुराज, गणेशदत्त राजू तिवारी व महिला समूह महमंद के बहने व ग्रामीणों सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।