आधा अधूरा ही रह गया शमशान भूमि मे बना सेड : आखिर कहा गये पैसे।

दैनिक समाज जागरण निशांत तिवारी प्रखंड संवाददाता हंटरगंज

चतरा (झारखंड) 02 मई 2023 हंटरगंज प्रखंड के पाण्डेयपुरा शमशान भूमि पर बने सेड का कार्य अभी भी अधूरा है जिसकी गहन जाँच करने की आवश्यकता है। आस पास के ग्रामीणों से बात करने पर पता चला की शमशान भूमि पर बना शेड सालो से ऐसे ही है आखिर किस बिनाह पर ऐसे आधे अधूरे कार्यो के फंड की निकासी हो जाती है और कोई पूछने वाला भी नही होता। ग्रामीणों ने दबी जबान मे ये भी कहा की निचे से ऊपर तक सब एक दूसरे से मिले हुए है और सब मिल कर खाते है तब ही किसी भी योजना मे लगातार अनियमितता बरते जाने पर भी कभी ऐसी योजनाओं की जाँच नही की जाती है जिससे कभी ऐसी नौबत ही ना आये। शमशान भूमि पर बने शेड मे ना प्लास्टर है ना ही फर्श बना है खंडहर की तरह दिखता है शेड। सम्बन्धित विभाग को ऐसी अनियमितता की गहन जाँच करनी चाहिए साथ मे किसी भी आधे अधूरे हुए कार्यो का बिना जाँच के उनकी फंड की निकासी पर रोक लगा देनी चाहिए। आखिर कब तक ऐसा चलेगा जनता को मिलने वाली सुविधाओं को बिचौलियों द्वारा निगलने का काम होगा। ग्रामीणों का ये भी कहना है की सरकारी कार्यो मे अनियमितता बरतने वाले दोषी पे कानूनी कारवाई करने की जरूरत है ताकि भविष्य मे ऐसी शर्मनाक नौबत ना आये ।