महिला की संदिग्ध स्थिति मे हुई मौत पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी स्थिति स्पष्ट

मेरी बेटी नही कर सकती आत्महत्या,
उसे दहेज लोभियों ने मारा है : परिजन

समाज जागरण ब्यूरो विवेक देशमुख

मस्तूरी। थाना क्षेत्र के ग्राम गतौरा में बीते दिनों एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है जिसकी जांच में पुलिस जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार 11 अक्टूबर दिन बुधवार की रात ढ़ाई बजे ग्राम गतौरा से ग्राम लिमतरा में फोन आता है और बोला जाता है कि आपकी बेटी की तबियत खराब है कृपया जल्दी गतौरा पहुंचे लिमतरा गतौरा पास ही है।इसलिए लिमतरा वासी 3 बजे तक ही गतौरा पहुंच गए लेकिन वहा की स्थिति देख सभी आश्चर्यचकित हो जाते है ।
दरअसल ग्राम लिमतरा निवासी गोपी राठौर सन् 2020 में अपनी बेटी वर्षा रानी राठौर की शादी मस्तूरी थाना क्षेत्र के ही ग्राम गतौरा निवासी संजू राठौर पिता शत्रुहन राठौर से पूरे रीति रिवाज से संपन्न कराया था। शादी में अपने हैसियत के हिसाब से दहेज भी दिया था। शादी के बाद 4 माह तक सब ठीक-ठाक चलता रहा फिर अचानक दहेज लोभी ससुराल वालों ने लड़की को दहेज के नाम पर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा इस दौरान वर्षा रानी गर्भवती हो गई लेकिन दहेज लोभियों का शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना करना बंद नहीं हुआ। मजबूरी मैंके पक्ष के लोग अपनी बेटी को प्रताड़ित होते देखा कुछ नगद पैसा व सोना चांदी के जेवरात रात भी दिए और सामाजिक तौर पर आपस में सुलह कर लिए थे।इस बीच वर्षा रानी डिलिवरी हुई जिसका ढ़ाई साल की दुधमुंही बच्ची भी है।
गत 11 अक्टूबर कि रात ढ़ाई बजे तबियत खराब होने की जानकारी दामाद संजू ने फोन पर दी जिसके बाद रात को ही 3 बजे के आसपास मायके पक्ष के लोग ग्राम गतौरा पहुंचे जहां पर एक कमरे में जमीन पर वर्षा रानी को लेटाकर ऊपर से चादर ढंककर रखें थे और उसकी मौत हो चुकी थी। घर में मौजूद लोगों से पूछने पर बताया गया कि पंखे के सहारे फांसी ली थी जिसे नीचे उतारा गया है। पंखे पर साड़ी का फंदा तो जरूर लगा हुआ था पर उस पंखे का कुछ भी हिस्सा में खरोंच तक नहीं दिखा बल्कि वर्षा रानी के हाथ, हथेली, आंख व गले में चोट के निशान साफ दिखाई दे रहा था। लड़की कि पिता गोपी ने लड़के पक्षों से फिर पूछा तो उन्होंने फांसी लगा कर जान देने की बात बताई। जिसे आनन फानन में नीचे उतारना बताया और थाना मस्तूरी को सूचना देना बताया।जिसके बाद मृतका के पिता ने 13 अक्टूबर को मस्तूरी थाना पहुंच लिखित में शिकायत किया है।की उनकी बेटी वर्षा रानी की हत्या हुई है।हत्या को आत्महत्या का रूप देने उनके दामाद संजू राठौर और उनके परिवार के लोग झूठी कहानी बना रहे है।उन्होंने पुलिस को बताया की उसकी बेटी को दामाद समेत परिवार के अन्य लोगो द्वारा दहेज के लिए शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ित किया करते थे जिसे सामाजिक और पारिवारिक सदस्यों द्वारा मिलकर सुलझा लिया करते थे लेकिन लड़के पक्ष के लोगों में कोई सुधार नहीं आया और बेटी की हत्या कर दी है। मृतका के पिता ने थाना में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर गुहार लगाई है।वही आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की माग की गई है।
फिलहाल मस्तूरी पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है रिपोर्ट जांच के बाद ही स्थिति स्पस्ट होगी।