श्रमिकों के पसीने का सम्मान होना चाहिए – फादर पी विक्टर

बिकास राय
ब्यूरो चीफ गाजीपुर
दैनिक समाज जागरण

प्रधानाचार्य ने अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर कर्मचारियों को सम्मानित किया

सेंट जॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर, जौनपुर में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर फादर ने कहा कि श्रमिकों के बिना न फैक्ट्री चल सकती है न स्कूल न ही कोई कार्यालय।श्रमिकों के पसीने का के परिणामस्वरूप ही पूरी दुनिया भोजन पा रही है अतः उस पसीने का सम्मान सभी को करना चाहिए।फादर ने श्रम के महत्त्व को बताते हुए बच्चों को बस के ड्राइवर,कन्डक्टर एवं स्कूल के सहायक कर्मचारियों का सम्मान करने की सीख दी।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता प्रेमशंकर यादव,नीरज मिश्र,प्रवीण कुमार उपाध्याय, चंचल सिंह,समीना फारूकी एवं नीलम मिश्रा ने पुष्पहार पहनाकर कर्मचारियों का सम्मान किया।