*शिक्षक सम्मान और सेवानिवृत अध्यापको, एआरपी का हुआ सम्मान।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। शिक्षक शिल्पकार की भूमिका में राष्ट्रीय निर्माण का कार्य जीवन पर्यंत करते हुए सम्माननीय बन जाता है। बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार और कौशल प्रदान करता है।
उक्त बातें कंपोजिट विद्यालय बेलवरिया, हरहुआ के प्रांगण में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ वाराणसी के इकाई शाखा हरहुआ के ब्लॉक अध्यक्ष संजीव राय बिल्लू के नेतृत्व में आयोजित शिक्षक सम्मान एवं सेवा निवृत अध्यापकों के सम्मान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अंबरीश सिंह भोला ‘मानद सदस्य विकास प्राधिकरण वाराणसी’ ने अपने सम्बोधन में व्यक्त किया।
विशिष्ट अतिथि राम प्रकाश सिंह वीरू ‘अध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा वाराणसी’ , पंकज कुमार खंड शिक्षा अधिकारी हरहुआ ने सम्मान में विचार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में विकास खंड हरहुआ के कुल 65 अध्यापक, 05 पूर्व एआरपी, 03 नवागत एआरपी को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। तथा 31 मार्च को सेवानिवृत हुए चार अध्यापकों का अंगवस्त्र, गीता पुस्तक व अन्य सामग्री देकर सम्मान सहित विदाई किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अरविंद सिंह ‘भाई जी’,श्याम नारायण, दुर्गा सिंह, अवधेश राय,उमाशंकर शर्मा,अरविंद पांडेय,शिवाजी सिंह ,आनंद प्रकाश,रंजन त्रिपाठी, आनंद गुप्ता, डॉ0 मोहम्मद अखलाक खान,अजय श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, रामसागर राम, आमिय रत्न पाठक, संदीप गौड़ सचिन सिंह, दिनेश सिंह,सुधीर सिंह शाहिद सैकड़ो अध्यापक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजन संजीव राय बिल्लू (अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा इकाई हरहुआ) द्वारा किया गया। मंच का संचालन आशुतोष पांडेय (सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय राजापुर) ने किया।