गुपचप तरीके से व्यापारी के बरामदगी से आक्रोशित हुए व्यापारी

समाज जागरण धनंजय मोदनवाल
पिंडरा।
गत 8 जनवरी से गुम हुए व्यापारी की पुलिस द्वारा बरामदगी चुपचाप ढंग से करने से आक्रोशित व्यापारी शनिवार को सिंधोरा थाना पर पहुच कर थानाध्यक्ष से मिलकर शिकायत दर्ज कराई।
सिंधोरा बाजार के व्यापारियों का कहना था कि एक योजना के तहत व्यापारी प्रदीप गांधी गुम हुआ था। जिसपर व्यापारी के घर वालो ने नही बल्कि उसके साले ने मुकदमा दर्ज कराया था। उसी समय थानाध्यक्ष सिंधोरा ने मिलकर व्यापारियों ने उक्त व्यापारी द्वारा लाखों रुपये लेकर फरार होने का आरोप लगाया था। जिसपर थानाध्यक्ष ने आश्वसन दिया था। लेकिन व्यापारी का गुपचुप तरीके से बरामदगी के बाद शनिवार को व्यापारी थाने पहुचकर शिकायत दर्ज कराई। वही थानाध्यक्ष ने इस संदर्भ में एसीपी से मिलने की सलाह दी। थानाध्यक्ष से मिलने वालों में राज गुप्त आर्य, प्रियांशु जायसवाल, कन्हैया गुप्ता, पिंटू जायसवाल, वीरेंद्र यादव, मिथिलेश मोदनवाल, आफताब आलम, धीरेंद्र पांडे, विजय साहू समेत अनेक व्यापारी रहे।

Leave a Reply