दैनिक समाज जागरण, संवाददाता, बिकाश
ईचागढ़ : कुकडू प्रखंड के तिरुलडीह कोईरी टोला में में श्री श्री महाभारत पाठ एवं महायज्ञ की शुरुआत कलश स्थापना के साथ रविवार को हो गई। इससे पहले धार्मिक परिधानों से सुसज्जित महिलाएं व युवतियां सिर पर कलश रखकर तिरूलडीह के स्वर्णरेखा नदी पहुंची। इसके बाद वहां से जलभर सभी महायज्ञ स्थल पहुंची, फिर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापना कराई गई। इस भव्य कलश यात्रा में कई स्थानीय जनप्रतिनिधि समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे। इस दौरान जय श्री राम, हर हर महादेव एवं अन्य भक्ति गीतों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। बता दे कि यह महायज्ञ कुकडू प्रखंड के तिरूलडीह कोईरी टोला में 16 मार्च से 22 मार्च 2025 तक आयोजित होगा। इस महायज्ञ के व्यासपीठ में मंचासीन है परम पूजनीय श्री वशिष्ठ नारायण पांडे राम राजू पांडे जी तथा इस महायज्ञ में झारखंड, पश्चिम बंगाल के कई नामी-गिरामी पंडित व प्रवचनकर्ता कार्यक्रम में शामिल होंगे ओर लोगों रामचरित मानस का प्रवचन सुमधुर भाव से सुनाएंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से समाजसेवी विजय कोईरी, शिवनंदन कोईरी, सखा कोईरी, सुरज कोईरी, मनोज कोईरी समेत सेकड़ो भक्तजन मौजूद थे