हर घर नल से जल पहुंचाने का काम नहीं हो रहा है सफल।

मंटू कुमार
संवादाता सदर हारीबाग।

प्रखंड सदर पंचायत चुटियारो जिला हजारीबाग पंचायत में नल से जल पहुंचने का काम प्रत्येक घर में करना है अभी तक जो स्थिति है उसके अनुसार लगभग 40 पॉइंट बनाए गए हैं ।एक सेंटर से 25 घरों में नल से जल पहुंचाने का काम हो गया है और कमोवेश सभी घरों में नल पहुंच गए हैं। लेकिन घरों तक पानी पहुंचाने का काम ठीक ढंग से नहीं हो पा रहा है। किसी के घर में कभी कभार पानी आता है अन्यथा पानी नहीं भी आता है। इस बाबत मुखिया प्रतिनिधि श्री सुरेश रजक से बात की गई तब उन्होंने कहा कई जगहों पर पानी का पाइप फट गया है ,तो कहीं मशीन चालू करने की जिम्मेवारी किसी को नहीं दी गई है। लोग अपनी मर्जी से चालू करते हैं और बंद कर देते हैं । पानी टंकी में अभी तक ढक्कन नहीं लगाई गई है जिससे चिड़िया बिष्ट करती है तो टंकी में चला जाता है। यही पानी पीने के लिए है। सपोर्ट प्लेट भी नहीं लगा है। जहां-तहां का पानी पाइप फट जाने से पानी पहुंचाने में दिक्कत हो रही है।खोलने की जिम्मेवारी और बंद करने की जिम्मेवारी किसी के पास नहीं है । कई जगहों का मोटर खराब है । उन्होंने आगे कहा की पानी पंचायत समिति बनाई जाएगी लेकिन कब बनेगा इस बारे में उन्होंने नहीं बताया। ठीकेदार से बात करने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं हो पाई । बड़ी सुस्त गति से काम चल रहा । सरौनी कला गांव की एक लाभुक बेली कुमारी ने बताया कि हमारे यहां पानी नहीं पहुंच पा रहा है। कहा जा रहा है घर ऊंचाई पर होने के कारण नल का पानी नहीं पहुंच पा रहा है। पंचायत के कई लोगों से बात करने पर पता चला लाभुक संतुष्ट नहीं हैं । जानकारी हो जल जीवन मिशन का लक्ष्य ग्रामीण भारत के सभी घरों में 2024 तक व्यक्तिगत घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से सुरक्षित और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है। यह भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है । ठेकेदार और संबंधित विभाग काम में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। इसी तरह का मामला सदर प्रखंड के सभी पंचायत में है।