मछली पकड़ने गए युवक के ऊपर कर दी एनडीपीएस की कार्यवाही बीमार आरोपी की मां ने लगाया बड़वारा पुलिस पर जाली कार्यवाही करने का आरोप।

कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र मे अवैध गतिविधियों पर ताबड़ तोड़ कार्यवाही की जा रही है लेकिन करवाई कितनी सही और संवैधानिक है इस पर भी विचार करने की आवश्यकता है दरअसल बीते दिनों बड़वारा पुलिस ने मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जरेश पारधी पिता एवरेडी सिंह पारधी दडौरी निवासी को बड़वारा रेलवे स्टेशन के समीप अवैध 4 किलो गांजे एवं एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

करीब 25 दिनों से चालान पेश करने के लिए बड़वारा थाने का चक्कर लगा रही आरोपी जरेश की मां अंजितना रविवार को आरोप लगाते हुए बताया कि मेरा पुत्र एक गंभीर बीमारी से जूझ रहा उसका इलाज नागपुर में चल रहा है घटना दिनांक को बड़वारा पुलिस ने बसाडी महानदी पुल के पास से उसे उठा ले गई थी और उसके ऊपर झूठा ही 4 किलो गांजा रखकर निर्दोष को जेल भेज दिया अब जेल में उसकी हालत दिन पा दिन बिगड़ते जा रही है। बड़वारा पुलिस के चार्जशीट पेश न करने से उसे जमानत भी नहीं मिल पा रही है।

पुलिस की कार्यवाही पर संदेह

सूत्र बताते है कि बीते दिनों बड़वारा थाना क्षेत्र के विलायत कला ग्राम में पारधी समुदाय के शादी समारोह पर बड़वारा पुलिस ने जमकर तांडव मचाते हुए टिकुआ पारधी पिता टेलियार पारधी, राजू सिंह पारधी पिता बाबू सिंह पारधी, परिवार सिंह पिता टेलियार सिंह पारधी, सोहरत पारधी पिता रिस्टेर पारधी, शिवा सिंह पिता ललार सिंह को गिरफ्तार बड़वारा थाने लाया था दूसरे दिन शोहरत पारधी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत पठरा ग्राम में अवैध मादक पदार्थ 6 किलो गांजा होना बताते हुए जेल भेज दिया गया वहीं शिवा सिंह के खिलाफ 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब देवरी हटाई मोड़ के समीप पाया जाना बताते हुए जेल भेज दिया गया जबकि तीन अन्य युवको के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्यवाही कर दी गई।

जप्त किए गए माल पर संदेह

पिछले कुछ महीनो से बड़वारा पुलिस नस्तीकरण के श्रेणी पर आने वाले अवैध मादक पदार्थ एवं कच्ची शराब पर निरंतर कार्यवाही कर रही लेकिन आज तक मीडिया के सामने जप्त किए गए अवैध मादक पदार्थ गांजा और शराब की पुष्टि नहीं की है जिस सवाल यह खड़ा होता है कि जप्त होने वाला माल वाकई में अवैध की श्रेणी में आता है या फिर गांजे के नाम पर चारा और शराब के नाम पर पानी को ही नष्ट किया जा रहा हो फिलहाल यह जांच का विषय है

इनका कहना है

आरोपीयो के परिजनों के द्वारा लगाए गए आरोप निराधार है नियम अनुसार कार्यवाही की गई है।

Leave a Reply