लाइफ सेवियर्स समूह के युवाओं ने तीन अलग-अलग मरीजों को खून देकर की मदद.

दैनिक समाज जागरण संवादाता अभिषेक तिवारी

पाकुड़ सदर अस्पताल सोनाजोडी में इलाजरत 25 वर्षीय असलीमा खातून (बारहरवा प्रखंड के तेतुलिया निवासी,, 3 दिन पहले सीजर हुई थी), 30 वर्षीय मुसलेमा बीबी (बारहरवा प्रखंड के ही अगलोई निवासी,, जो गर्भवती है) और ,चांदपुर नर्शिंग होम में इलाजरत 44 वर्षीय रीमा बीबी (जिनका बच्चा दानी का ऑपरेशन होना था)। तीनों मरीज के शरीर में रक्त की कमी होने के कारण इलाज संभव नहीं हो पा रहा था। जिसके चलते तीनों मरीज को क्रमश: (ओ पॉजिटिव) ,(बी पॉजिटिव) और (ए पॉजिटिव) रक्त की अत्यंत आवश्यकता पड़ी। इसीलिए तीनों मरीज के परिजनों ने लाइफ सेवियर्स समूह (पाकुड़) से मदद की गुहार लगाई। इसके कुछ ही छन बाद समूह के युवाओं ने तीन अलग-अलग युवाओं ,बल्लभपुर निवासी 25 वर्षीय असीकुल शेख (ओ पॉजिटिव) ,संग्रामपुर निवासी 26 वर्षीय सेनाउल शेख (बी पॉजिटिव) और जुगीगड़िया नरोत्तमपुर निवासी 30 वर्षीय बदरूल शेख (ए पॉजिटिव) से संपर्क किया। और तीनों युवाओं ने रक्तदान करने के लिए हामी भर दी। और तीनों ने रक्त अधिकोष (पाकुड़) पहुंचकर बारी बारी से रक्तदान किया। और तभी तीनों मरीज का इलाज संभव हो पाया। तीनों रक्तदाताओं ने कहा की हम ऐसे जरूरतमंदों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार है और आगे भी रहूंगा। और तीनों मरीज के परिजनों ने समूह का आभार प्रकट किया। मौके पर समूह के अध्यक्ष नाफिसुल आलाम, सक्रिय सदस्य सज्जाद अली , मोइदुल इस्लाम और रक्त अधिकोष के कर्मचारी नवीन कुमार जी मौजूद थे।