:के0एन0 सिंह
*एस0 आर0कॉन्वेंट स्कूल में प्रतिभा पुरस्कार वितरण समारोह हुआ सम्पन्न।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। स्थानीय राजेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज द्वारा आयोजित एस. आर. कॉन्वेंट स्कूल में प्रतिभा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन रविवार को दोपहर को सम्पन्न हुआ।
विद्यालय के प्रबंधक कौशलेंद्र नारायण सिंह ,विशेष अतिथि सत्येंद्र नारायण त्रिपाठी प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय रामेश्वर एवं बृजेश कुमार मौर्य सहायक अध्यापक तथा विजेन्द्र नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
इस कार्यक्रम में हरहुआ, पिंडरा , सेवापुरी, आराजी लाइन विकास खंडों के प्राथमिक तथा जूनियर हाइस्कूल के सैकड़ों बच्चों ने अलग अलग ग्रुपों में जिसमें सामान्य ज्ञान , चित्रकला, नृत्यकला में भाग लिया l
इस अवसर पर प्रबंधक कौशलेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि यही बच्चे हमारे देश के भविष्य है। ग्रामीण अंचलों के विद्यालयों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है आवश्यकता है इन्हें सही समय पर सही मार्गदर्शन देकर निखारने की।
इस प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान में कक्षा 8 के शिव सेठ को प्रथम स्थान, प्रियांशु द्वितीय स्थान, एवं आयुष पटेल को तृतीय स्थान मिला l चित्रकला में शिखा मौर्या प्रथम, तुलसी द्वितीय, एवं सरोज सोनकर को तृतीय स्थान मिला l इसी प्रकार नृत्य प्रतियोगिता में शिवानी कन्नौजिया प्रथम, संजना यादव द्वितीय, और शालू रागिनी को तृतीय स्थान मिला l सभी बच्चों को विद्यालय की ओर से प्रमाण पत्र, मेडल और स्टेशनरी सामग्री प्रदान किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ0 सीमा सिंह ने करते हुए कहा कि बच्चे कल के अमूल्य धरोहर हैं इनके सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षक अपनी जिम्मेदारी निभाएं l कार्यक्रम का सफल संचालन अशोक कुमार सिंह ने किया l