साहित्य सेवा से बढ़कर और कोई दूसरा कार्य नहीं – विकास दवे

साहित्य अकादमी के तत्वाधान में व्याख्यान एवं रचना पाठ का हुआ आयोजन।

शहडोल । रचनाकारों के सृजन एवं साहित्य को समर्पित संस्था साहित्य अकादमी संस्कृति परिषद, संस्कृत विभाग भोपाल मध्य प्रदेश के तत्वाधान में व्याख्यान एवं रचना पाठ का आयोजन 25 जुलाई को किया गया ।
यह आयोजन पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय पुराना सभागार में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी के निदेशक विकास दवे, पूर्व प्राचार्य डॉ. परमानंद तिवारी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य रमाशंकर गौतम, यूनिवर्सिटी परिसर प्रभारी डॉ. करुणेश झा, मुख्य वक्ता डॉ. अनुराधा शुक्ला एवं कार्यक्रम संयोजक साहित्यकार डॉ. प्रियंका त्रिपाठी मंचासीन रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ माॅं सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ ।
सरस्वती वंदना श्रीमती वसुधा मिश्रा एवं श्रीमती अंजलि वाजपेई ने प्रस्तुत किया ।

मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे ने संस्कारधानी जबलपुर के साहित्यकार, स्वतंत्रता सेनानी एवं राजनीतिज्ञ सेठ गोविंद दास के जीवन पर प्रकाश डाला और आयोजन के महत्व को साझा करते हुए सभी विशिष्ट जनों का स्वागत किया । उन्होंने कहा कि अकादमी द्वारा नई प्रतिभाओं को मंच देना हमारे लिए गौरव की बात है । इस तरह के आयोजन हमारी संस्था द्वारा लगातार किए जाते हैं। इन कार्यक्रमों से नई प्रतिभाओं को बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है, जो उनके साहित्यिक यात्रा के लिए अत्यंत लाभप्रद है ।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में डॉ. अनुराधा शुक्ला ने सेठ गोविंद दास के जीवन पर प्रकाश डाला और सभी को उनके द्वारा दिए गए साहित्य में योगदान को बताया ।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में जिले के विभिन्न हिस्सों से आए कवि/कवयित्रियों ने अलग-अलग विषयों में अपनी रचनाऍं प्रस्तुत कीं। काव्य पाठ में मीनाक्षी सराफ, शिरीष नंदन श्रीवास्तव, मोहनीश गुप्ता, पदम प्रकाश नापित बेसुरा, किरण सिंह शिल्पी, डॉ. प्रियंका त्रिपाठी, बघेली कवि शिवपाल तिवारी, मृगेंद्र श्रीवास्तव, डॉ. अशोक पटेल ने बहुत ही शानदार कविताऍं प्रस्तुत कीं, इन सभी की शानदार प्रस्तुति के लिए उपस्थित श्रोतागणों ने मुक्त कंठ से सराहना की ।

इस साहित्यिक अनुष्ठान में विशेष रूप से श्रवण त्रिपाठी, डॉ. दिलीप तिवारी, गोपाल निगम, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, सुगंधिता सराफ, रिंकी दुबे, पुष्पा द्विवेदी, शिखा केसरवानी, निलेश गौतम, जनक कुमारी सिंह, अमर मिश्रा, अभिषेक श्रीवास्तव, नवनीत शर्मा, विश्वविद्यालय का स्टाफ एवं प्राध्यापक गण सहित पत्रकार बंधुओ में वरिष्ठ पत्रकार दिनेश अग्रवाल, विनोद शुक्ला, अजय जायसवाल, रविंद्र वैद्य, राहुल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के प्रथम सत्र का संचालन आयोजन संयोजक डॉ. प्रियंका त्रिपाठी ने किया एवं द्वितीय सत्र में रचना पाठ का संचालन मृगेंद्र श्रीवास्तव ने किया। आभार प्रदर्शन संगीता शुक्ला के द्वारा किया गया ।