समाज जागरण
सिकंदरपुर (बलिया) : तहसील क्षेत्र के पुरुषोत्तम पार्टी नई बस्ती चट्टी पर बबलू किराना जनरल स्टोर की दुकान पर चोरों ने हाथ साफ किया।
बता दें कि शनिवार की रात करीब 2:00 बजे के आसपास पुरुषोत्तम पट्टी नई बस्ती चट्टी पर स्थित बबलू किराना स्टोर की दुकान पर चोरों ने उसमें रखे गए दुकान के ताला तोड़ कर उसमे रखे गए । इनवर्टर और बैटरी के साथ लगभग 4000 के साबुन रिफाइंड का तेल 2 पेटी सरसों का तेल 2 पेटी नगदी लगभग 4500 के आसपास पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। गौरतलब है कि रोजाना रात्रि गश्त मनियर थाना के सिपाहियों को पुरुषोत्तम पट्टी नई बस्ती चट्टी तैनाती रहती है लेकिन शनिवार की रात में स्थानीय लोगों के कहे अनुसार किसी की तैनाती नहीं थी अगर तैनाती होती तो शायद चोरी नहीं होती। इसकी सूचना मनियर थाना को दे दी गई है।