घर में घुसे चोरों नें लाखों की ज्वेलरी व नगदी लेकर हुए फरार

सदर संवाददाता अल्ताफ़ कादरी।
दैनिक समाज जागरण

रॉबर्ट्सगंज/ सोनभद्र। आज रात्रि लगभग 12 से 1:00 के बीच घर में घुसे चोरों द्वारा घर में सोए लोगों के कमरों का दरवाजा बन्द कर चोरी को चोरों द्वारा अंजाम दिया गया जिसमें लाखों के गहने व नगदी लेकर फरार हो गए। प्रार्थी नागेंद्र सिंह, निवासी- बाजूतारा, रावर्ट्सगंज- सोनभद्र ने बताया कि चोरी की जानकारी तब हुई जब वह रात में शौच के लिए उठे लेकिन उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद मिला तब उन्होंने अपने बड़े भाई को फोन कर के कमरे का दरवाजा खोलने को कहा लेकिन जब वह भी उठे तो उनके भी कमरे का दरवाजा बाहर से बंद मिला जब सभी लोगों के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था तो उन लोगों को शंका हुई कि घर में चोर घुस गए हैं जिसकी जानकारी वह अपने पड़ोस में रह रहे छोटे चचेरे भाई को दी जब वह बाहर निकले तो घर के पीछे का दरवाजा खुला मिला वे तुरंत जाकर सभी के कमरो के दरवाजे को खोला तब लोग बाहर निकले और देखें तो घर में चोरी हो चुकी थी। प्रार्थी के अनुसार तुरंत 112 नंबर पर सूचना दी गई उनके अनुसार लगभग 20 से 25 लाख के गहने और लगभग ₹200000 नगद की चोरी हुई है।
समाचार लिखे जाने तक थाना रावर्ट्सगंज से रात्रि में हलके के दरोगा व सिपाहियों के द्वारा मुआयना किया गया और उनके द्वारा बताया गया कि सुबह में फॉरेंसिक टीम जाएगी लेकिन खबर लिखने तक मौके पर फॉरेंसिक टीम थाना प्रभारी कोई नहीं पहुंचा है।

Leave a Reply