पशु पालक की झोपड़ी से चोर बकरा चुरा ले गए।

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
बड़ागांव थानाक्षेत्र के हरहुआं पुलिस चौकी अंतर्गत धनेसरी (सिंहापुर) गांव में शुक्रवार की रात एक पशु पालक की झोपड़ी में बांधी गयी पांच बकरा दो बकरी और उनके दो छोटे बच्चे चोरी हो गये।पशु पालक को चोरी की जानकारी सुबह सोकर उठने पर हुई जिसकी जानकारी उसने पुलिस को दे दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार उपरोक्त गांव निवासी पशु पालक राजकुमार पटेल रोज की तरह अपने पशुओं को घर के बाहर बने झोपड़ी में बांध कर बरामदे में सो गया। मध्य रात्रि के बाद किसी समय चोर बांधी गयी सभी पशुओं को चुरा ले गये जिनकी कीमत लगभग एक लाख चालीस हजार रुपए बताया जा रहा है। वहीं स्थानीय पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से चोरों की तलाश कर रही है।