अबकी बार 400 पार ! भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया जनसंपर्क, गिनाए उपलब्धि

नोएडा समाज जागरण डेस्क

नोएडा सेक्टर 99 वेस्ट व्यू अपार्टमेंट मे भारतीय जनता पार्टी कार्यालयस से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से “फिर एक बार मोदी सरकार” और ‘अबकी बार 400 पार” को लेकर लोगों से भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट करने का आग्रह किया। इसके साथ ही सेक्टरवासियों से संपर्क करते हुए मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल मे प्राप्त उपलब्धियों से भी सेक्टरवासियों को अवगत करवाया। इसके साथ ही लोगों को मतदान मे बढ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए भी जागरुक किया गया।

  • टीएमयू नर्सिंग के कृष्णपाल मिस्टर
    तो आयुषी चुनी गई मिस फेयरवेल
    तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग की पोस्ट बेसिक बीएसएसी नर्सिंग की फेयरवेल पार्टी- कलरव में बिखेरा हुनर का जादू तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग की  पोस्ट बेसिक बीएसएसी नर्सिंग की फेयरवेल पार्टी- कलरव में कृष्णपाल सिंह को मिस्टर फेयरवेल और कुमारी आयुषी को मिस फेयरवेल चुना…
  • *केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न*
    मातृ पितृ भक्त, ईश्वर भक्त,देश भक्त युवाओं का निर्माण करेंगे-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य* दिल्ली,सोमवार,21 अप्रैल 2025, केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आर्य समाज कबीर बस्ती पुरानी सब्जी मंडी के सभागार में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य की अध्यक्षता में सौल्लास संपन्न हुई। बैठक में निश्चय हुआ कि आगामी ग्रीष्मावकाश में युवा पीढ़ी…
  • *शंकरलाल जिलाध्यक्ष व गोपाल कृष्ण जिला मंत्री निर्वाचित*
    सिरोही(राजस्थान):-राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ सिरोही के चुनाव बहुद्देशीय पशु चिकित्सालय नवीन भवन सिरोही के आॅडिटोरियल हाॅल में निर्वाचन अधिकारी शिक्षक नेता एवं अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत के सानिध्य में एवं प्रदेश पर्यवेक्षक गिरधारी लाल तिवारी की देखरेख में सम्पन्न हुए जिसमें जिलाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध शंकरलाल तांबियाड…
  • छतरपुर में बढ़ती आपराधिक घटनाएं चिंताजनक, अपराधी हों गिरफ़्तार: व्यवसायी संघ
    समाज जागरण दीपक सरकार अपराध रोकने के लिए छतरपुर विकास मंच, व्यवसायी संघ और फुटपाथ विक्रेता संघ ने एसडीपीओ से की मुलाक़ात छतरपुर: शहर में आपराधिक घटनाएं बढ़ने से शहर में दहशत व्य्याप्त है, कब कौन अपराधियों का निशाना बन जाए इसका डर लोगों को सताने लगा है।जी हां छतरपुर में जिस तरह से हत्या,…
  • *तेलगुड़वा में स्टेट हाईवे के किनारे बालू भण्डारण से बढ़ा खतरा, मानक नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां
    ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र। दैनिक समाज जागरण सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलगुड़वा में स्टेट हाइवे के किनारे मानक के विपरीत बालू का भंडारण और ढुलाई स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया। यह क्षेत्र पहले से ही दुर्घटना संभावित माना जाता है, और अब अनियमित बालू ढुलाई के कारण स्थिति और भी गंभीर…

बताते चले कि जहाँ एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार जनता के सामने प्रधानमंत्री के पद के उम्मीदवार है वही जिला गौतमबुद्धनगर से डॉ महेश शर्मा पूर्व केन्द्रिय मंत्री व वर्तमान में सांसद गौतमबुद्धनगर पर भारतीय जनता पार्टी ने भरोसा जताया है। जिसको लेकर कार्यकर्ताओं मे हर्ष का माहौल है।

मोदी जी के अभियान “अबकी बार 400 पार” करने के लिए भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। जिसके तहत विभिन्न सेक्टरों गाँव व कस्बों मे जन संपर्क किए जा रहे है। लोगों को मोदी सरकार के उपलब्धियों को बताते हुए उनसे भारतीय जनता पार्टी को रिकार्ड वोट से नही बल्कि इस बार रिकार्ड सीट से जिताने की मांग कर रहे है।

पंकज त्रिपाठी, कपिल मेहरा, ऋचा सिंह, जिम्मी वालिया, जीतिंद्र कुमार, क्रांति सिंह,पंकज गुप्ता, जसवंत सिंह राठौर, रूपा गुप्ता, कौशल यादव, रचना गुप्ता,मनीष जमुआर, किरण शर्मा, रंजीत सिंह, दलवीर सिंह, धीरेन्द्र सिंह तोमर, रामजीत सिंह अनेको भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।