खलियान में आग लगने से हजारों बिचाली जल कर स्वाहा

दैनिक समाज जागरण
फतेहपुर संवाद विपुल गोस्वामी (जामताड़ा) :- फतेहपुर पंचायत अंतर्गत निमडंगाल गांव में एक गरीब किसान के खलिहान में सोमवार रात को आग लगने से हजारों रुपये का बिचाली जल कर स्वाहा हो गई! आग कैसे लगी किसी को पता नहीं है! पीड़ित रूबीश्वर हाँसदा ने बताया कि घटना के समय हम लोग घर पर नहीं थे, मेहमान घर गए थे! घर में सिर्फ बच्चे थे!

आग करीब रात के 8:00 बजे लगी थी! जब बच्चों ने देखा कि खलिहान में आग लग गई है तो वे लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगे! उस समय आग पूरी तरह फैल चुका था! तब तक ग्रामीणजन पहुंचकर आग बुझाने के लिए काफी प्रयास करने लगे, अंततः भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया! वही पीड़ित रूबीश्वर हाँसदा ने बताया कि आग से करीब चालीस हजार रूपये की बिचाली जलकर राख हो गई है! बताया कि घर में 20-25 पशु है, उनके चारा के लिए ही खलिहान में बिचाली रखे थे!

हम लोग काफी गरीब किसान हैं एवं परिवार का जीवन यापन का स्रोत दैनिक मजदूरी हैं, कहा कि हम लोग अपने परिवार का जीवन यापन किसी तरह मेहनत मजदूरी करके चलाते हैं, अब इतने रुपए का बिचाली हम लोग कहां से खरीद पाएंगे, अब हमारे घर के पशुओं को क्या खिलाएंगे! कहा कि हमारी स्थिति काफी दयनीय हैं! उन्होंने प्रशासन से मदद के लिए गुहार लगाई!