अनूपपुर जिले मे शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में जनजातीय कार्य विभाग भोपाल और पिरामल स्कूल ऑफ़ लीडरशिप के संयुक्त तत्वाधान में 21वी सदी की शिक्षा पर आधारित तीन दिवसीय बूटकैंप का आयोजन किया गया, ब्यूटकैंप 23 जनवरी से 25 जनवरी तक चला जिसमें कक्षा 6 से 8 तक के 200 छात्राओं ने भाग लिये, इस ब्यूटकैंप का उद्देश्य बच्चों को 21वी सदी के कौशल नेतृत्व क्षमता सौन्दर्य साक्षरता,शारीरिक साक्षरता,जेंडर के साथ साथ कहानी सुनाने और लिखने के माध्यम से सम्पूर्ण विकास की ओर प्रेरित करना था । ब्यूटकैंप की शुरुआत चेतना गीत के साथ और सौन्दर्य साक्षरता के सत्र से हुई । छात्राओं को टीम में काम करने, धैर्य के साथ विश्लेषण करने और पुनः प्रयास करने जैसे महत्पूर्ण जीवन कौशलों से अवगत कराया गया । इस दौरान छात्राओं ने बॉल टॉस , जंप,कूद एवं अन्य गतिविधि जैसे बाल उछलना फेकना आदि में हिसा लिया ।
सौन्दर्य शिक्षा के अंतर्गत छात्राओं ने अपने पसंदीदा चित्र जो स्वयं का सोचा हुआ जो किसी व्यक्तिव को चित्र के माध्यम से प्रस्तुत किया और अपनी कल्पना से भावनाओं को प्रकट किया, छात्राओं ने अपने जिंदगी के कहानी पर कविता लेखन भी किया ।
इसी के साथ जेंडर सत्र भी हुए जिस में लड़कियों को महामारी और सेफ्टी के बारे में और हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में जानकारी दी गई । महामारी पर लघु नाटक भी किया गया जिससे छात्राएं सही से समझ बना पाए । स्टोरी बेस्ड पैडागॉजी के माध्यम से कहानी कहना और कहानी लिखना का सत्र भी हुआ जिसमें छात्राओं ने खुद की कहानी लिखी और सामने प्रदर्शित भी किये । इस ब्यूटकैंप का उद्देश्य छात्राओं में 21वी सदी की शिक्षा को बढ़वा देना है।
इस प्रोग्राम में शासकीय कन्या शिक्षा परिसर पुष्पराजगढ़ के प्राचार्य डॉक्टर चित्रा सोनवानी, डॉ. गीता टांडिया,श्री डी.ए.प्रकाश खाण्डे, श्रुति जायसवाल, अजय वर्मा ने तीन दिवसीय ब्यूटकैंप शामिल रहे और पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर रिंकू गौड,रूमान खान जिला प्रोग्राम लीडर और स्वाती रानी,शुभांगी कुमारी (गांधी फेलो) ने तीन दिवसीय बूटकैंप को लगातार अपने प्रयासों से सम्पन्न कराये जिसमें स्कूल का स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा है ।