दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 20 मई 2024 नबीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के चरण गांव से तीन एनबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार किया गया है। गुप्त सूचना के अधार पर थानाध्यक्ष के साथ पीएसआई रणवीर कुमार एवम सशस्त्र बल ने छापेमारी कर सुनील चौधरी और सुदर्शन चौधरी दोनो के पिता घनश्याम चौधरी और घनश्याम चौधरी पिता रघुनाथ चौधरी तीनों को घर में दबिश देकर गिरफ्तार किया है।थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि तीनों पर कोर्ट से वारंट निर्गत था और काफी दिनों से फरार चल रहे थे जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।