मन की बात की जरिये पीएम ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान से जुड़ने की अपील देशवासियों से किया: डा. बिजय कुमार बिमल

भाजपाइयों के साथ भाजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डा. बिजय ने सुनी पीएम के मन की बात

मधेपुरा।

मधेपुरा विधान सभा सीट के पूर्व भाजपा प्रत्याशी नगर परिषद मधेपुरा के पूर्व अध्यक्ष डा.डा. बिजय कुमार बिमल ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम के 112वें कड़ी को सुना।मन की बात की जरिये पीएम ने माँ और धरती माँ के लिए कुछ स्पेशल करने के लिए एक पेड़ माँ के नाम अभियान से जुड़ने का अपील देशवासियों से किया। भाजपा कार्यकर्ताओं के संग टीवी पर अवलोकन व श्रवण कर उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लेने के उपरांत कद्दावर बीजेपी नेता बिजय बाबू ने पीएम के संबोधन की खास बातों का उल्लेख करते हुए कहा की उन्होंने पेरिस ओलंपिक, मैथ्स ओलिंपियाड,वन सरंक्षण, टाइगर डे,नेशनल हैंडलूम दिवस,यूनेस्को द्वारा असम के मोइदम टीले वर्ल्ड हेरिटज लिस्ट में शामिल करने के साथ स्वतंत्रता दिवस पर चर्चा करते हुए 15 अगस्त के भाषण के लिए सुझाव मांगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मैथ्स ओलिंपियाड विजेताओं से जहाँ बात की वही पूरी दुनियां में इस समय छाये पेरिस ओलंपिक चर्चा करते हुए देश वासियों से भारतीय एथलीटों का उत्साह बढ़ाने की बात कही। अपने मन की बात जरिये पीएम ने कहा कि हैंडलूम को लेकर दुनिया आकर्षित हो रहे तो खादी की चर्चा ना हो ये संभव नही कहा कि खादी पर गर्व करें और इस स्वतंत्रता दिवस पर एक कपड़ा खादी का जरूर लें। साथ ही उन्होंने देशवासियों से 15 अगस्त हर घर तिरंगा अभियान से जुड़कर सफल बनाने की बात करते हुए लोगों से हर घर तिरंगा डॉट कॉम पर तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी पोस्ट करने का आह्वान किया।इस मौके पर अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।