*टी.मॉडल इंटर विद्यालय के ऐतिहासिक सभागार में नेताजी सुभाष चंद्र बोस कि 126 वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई*।



संवाददाता गजेन्द्र कुमार जिला गया बिहार

इस समारोह के मुख्य अतिथि हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रामेश्वर प्रसाद यादव ,पूर्व विधायक प्रो० डॉ. कृष्णनंदन यादव उपस्थित हुए।कार्यक्रम कि अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य डॉ.भोला सिंह एवं मंच का संचालन श्री मार्शल अमित राज ने किया।मुख्य अतिथि श्री रामेश्वर प्रसाद यादव ने नेता जी के बलिदान एवम् व्यक्तित्व ,कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। श्री प्रो०कृष्णनंदन यादव ने नेता जी के I.C.S की परीक्षा पास होने के बाद भी देश सेवा के समर्पित होने के बारे में विस्तार से बात बतलाई गई। श्री राजेन्द्र प्रसाद अधिवक्ता ने छात्रों को नेता जी के बलिदानों को सदा याद रखने का आवाहन किया । प्रधानाचार्य डॉ. भोला सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में नेता जी कि जयंती के पराक्रम दिवस के रूप में मनाते हुए नई पीढ़ी के युवाओं को देश के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी। इस कार्यक्रम में M.S.Y. कॉलेज, गया के कैप्टन मुनिंदर मोची, अभिभावक राकेश तिवारी , प्रशिक्षु शिक्षक शुभलक्ष्मी, राज लक्ष्मी, उज्ज्वल कुमार , अभिषेक गौरव आदि ने भी अपने – अपने विचार रखे।विद्यालय के छात्र – विराज कुमार, गौतम कुमार,राहुल कुमार ने भी नेताजी के जीवनी पर प्रकाश डाला।छात्र गुंजन कुमार ने देश भक्ति गीत भी प्रस्तुत किया।