बौद्ध एवं हिंदू धर्मावलंबियों का आस्था का केंद्र बना टिकारी का केसपा ग्राम- हिमांशु शेखर

दैनिक समाज जागरण
विश्वनाथ आनंद
गया( बिहार)- 8 जनवरी 2023- टेकारी के केसपा ग्राम इन दिनों बौद्ध एवं हिंदू धर्मावलंबियों का आस्था का केंद्र बन चुका है l वही केसपा के माँ तारा देवी की महिमा दूर-दूर तक फैल रही है। विगत कुछ दिन पूर्व तिब्बत के धर्मालंबी केसपा गांव का भ्रमण करने आए थे । वही आज हिमाचल प्रदेश से कई भक्तगण केसपा गांव आए। यंहा उन्होंने माँ तारा देवी मंदिर में पूजा अर्चना किया, एवं उसके पश्चात उन्होंने खुले आकाश के नीचे भगवान बुद्ध की आदमकद प्रतिमा का दर्शन किया। प्रो अरुण कुमार, विक्रम कुमार,रिंटू कुमार, डॉ सुबोध कुमार ने भक्तों को गांव का भ्रमण कराया एवं गांव की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से अवगत कराया। ग्रामीण सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने कहा है कि यह गांव बौद्ध एवं हिंदू धर्मावलंबियों का आस्था का केंद्र रहा है। इस गांव में पर्यटन की असीम संभावनाएं है,लेकिन सरकारी उपेक्षा की वजह से आज तक यह गांव पर्यटक स्थल के रूप में विकसित नही हो सका है। ग्रामीण जनता कई बार सरकार से बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा का केसपा गांव भ्रमण का कार्यक्रम निर्धारित कराने का अनुरोध किया है, ताकि बौद्ध धर्मगुरु खुद भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा एवं बौद्ध धर्म से जुड़े अन्य साक्ष्यों का अवलोकन कर सकें।