
दैनिक समाज जागरण रिपोर्ट अविनाश मंडल
पाकुड़ जिला के लिट्टीपाडा़ विधान सभा क्षेत्र में जिला अध्यक्ष आसराफुल शेख एंव जिला महा-सचिव आब्दुल करीम के नेतृत्व में हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत-बारासहारसा, मोहनपुर, मनीपुर,बाबूपुर आदि गांवों व पंचायतों का दौरा किया और साथ ही साथ लोगों से रूबरू हुए! माँ माटी मानुष की विचारधारा को देखते हुए सैकड़ों लोगों ने टीएमसी पार्टी का सदस्यता लिया एवं जिला अध्यक्ष ने गर्मजोशी के साथ पार्टी का झंडा देकर टीएमसी पार्टी में योगदान कराया! पाकुड़ जिला में अब टीएमसी पार्टी धीरे धीरे हर मोहल्ला हर गांव के लोगों ने दिल से पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया, और आने वाले लोक सभा 2024 की चुनाव में दमखम से पार्टी चुनाव लड़ेगी, पिछड़ा हुआ राजमहल लोक सभा एंव पाकुड़ जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस संगठन पर जोर दे दिया है,क्योंकि इस क्षेत्रों में सड़क, शिक्षा ,बिजली एंव स्वास्थ्य सेवा से जन मानव त्रस्त है,आज हम लोग गर्व से महसूस कर रहे हैं कि संथाल परगना के जनता पश्चिम बंगाल से यानी कि दीदी के सरकार से स्वास्थ्य सेवा मुफ्त में ले रहे हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यहाँ के जनता से मेरा आग्रह है कि सिर्फ टी0एम0सी0 पार्टी को दिल से आजमा कर देखिए और यहाँ से लोक सभा व विधानसभा भेजिए