तहसील संवाददाता अरुण पांडेय (गुरुजी) दैनिक समाज जागरण
घोरावल/ सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बिसरेखी गांव के मोड़ पर टोटो के धक्के से रविवार की रात महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया गया कि श्यामलावती (45) निवासी बिसरेखी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। वह घर से जंगल लकड़ी लेने गई थी। जहां से घर के लिए लौट रही थी और मोड़ पर एक दुकान के पास पहुंची थी कि पीछे से आ रही टोटो से धक्का लगा। जिसकी चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उनके सिर मुंह नाक पर ज्यादा चोट आई। बताया गया कि टोटो चालक मौके से अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी होते ही स्वजन मौके पर पहुंचे। घायल अवस्था मे उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल मे उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सोमवार को करवाया और शव को दाह संस्कार हेतु स्वजन को सुपुर्द कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि इस मामले मे मृतका के ससुर रामरूप की तहरीर पर मामले से जुड़े टोटो चालक जयप्रकाश शर्मा निवासी भरौली के विरुद्ध एक्सीडेंट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है। फरार टोटो चालक की तलाश में पुलिस जुटी है।
![](https://i0.wp.com/samajjagran.in/wp-content/uploads/2025/02/img-20250120-wa00878562698729706289015.jpg?resize=492%2C271&ssl=1)