ककोलत जलप्रपात पर पर्यटक नहीं मना पायेंगे नववर्ष का जश्न, तीन महीने तक रहेगा प्रतिबंध

रीता कुमारी, ब्यूरो चीफ, दैनिक समाज जागरण

नवादा (बिहार)। जिले एवं जिले के बाहर के पर्यटक इस बार नव वर्ष के मौके पर ककोलत जल प्रपात का लुत्फ नहीं उठा पायेंगे, क्योंकि अभी भी यहां पर्यटकों के आगमन पर रोक है और वन विभाग द्वारा आगे के लिए भी रोक लगाये रखने का निर्देश स्थानीय प्रशासन को दिया है।
बिहार का कश्मीर कहे जानेवाले ककोलत जलप्रपात में विगत 6 माह से पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर बैरियर लगाया हुआ है ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। बरसात के मौसम में बाढ़ के कारण 3 महीने तक वरीय पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर पर्यटकों को आने पर रोक लगाया गया था। बरसात समाप्त होने के बावजूद रोक हटाया नहीं गया है।

जगह-जगह पत्थर गिरे पड़े हैं। पर्यटकों को आने-जाने में परेशानी होगी। कई जगह पत्थर गिरने की आशंका भी जतायी जा रही है। इन सारी समस्याओं को देखते हुए सरकार के दिशा निर्देश पर बैरियर लगाया गया है ताकि पर्यटक सुरक्षित रहें।
कहा कि पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस को भी तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि ककोलत में निर्माण कार्य पूरा किये जाने के बाद बैरियर को हटाया जा सकता है।
मौके पर फॉरेस्टर अरविन्द कुमार रजक, दीपक कुमार के अलावा कई अन्य कर्मी भी मौजूद रहे।
इस बीच मौजूद पर्यटक हिदायत अली खान, रेशमा कुमारी, सुजीत कुमार आदि ने बताया कि बैरियर लगाने की जरूरत अब नहीं है। इससे बाहर से आनेवाले पर्यटकों को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है.