नबीनगर से अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जप्त चालक फरार

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 3 अप्रैल 2024 नगर पंचायत क्षेत्र नबीनगर के शिवा बीघा मोड़ के समीप से अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जप्त किया गया है। गश्ती के दौरान पीटीसी रूप कमल सिंह एवम सशस्त्र बल ने शिवा बीघा मोड़ के समीप से बालू लदा एक महिंद्रा ट्रैक्टर को जप्त किया है ।वहीं पुलिस को आते देख ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भागने में सफल रहा। मामले में थाना अध्यक्ष मनोज कुमार पांडे द्वारा बताया गया कि ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाया गया है और प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।