छठ पर्व को लेकर बिहारशरीफ में यातायात व्यवस्था बदली:जान लें, कहां-कहां लगी है वाहनों पर पाबंदी





नालंदा: बिहार शरीफ छठ पर्व को लेकर बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रखने हेतु 30 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक यातायात में बदलाव किया गया है।यातायात में क्या क्या हुआ बदलाव

1.बरबीघा शेखपुरा की ओर से आने वाली सवारी बस से जो बिहार शरीफ से होते हुए पटना को जाती है वैसे सभी वाहन नकटपुरा वाइपास से सोहसराय हॉल्ट,मोड़ा पिचासा से होते हुए पटना जाएगी।

2.बरबीघा एवं अस्थावां की ओर से आने वाली सभी प्रकार के वाहन आदर्श हाई स्कूल के सामने अवस्थित बरबीघा बस स्टैंड तक ही रहेगी।

3.रहुई की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन नेशनल हाई स्कूल से सेखाना तक ही रहेगी।

4.बख्तियारपुर की ओर से आने वाली सभी प्रकार के वाहन मोड़ा पचासा बाईपास से होते हुए जाएगी।

5. 17 नंबर चौक से सोहसराय बाजार की तरफ जाने वाले चार पहिया प्राइवेट वाहन को छोड़ सभी प्रकार के वाहन पर पूर्णता प्रतिबंध रहेगा।

6. अंबेडकर चौक, राजगीर मोड़ कारगिल बस स्टैंड, भीड़भाड़ वाले इलाके सहित बड़ी पहाड़ी बाईपास के समीप सभी प्रकार के भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्णता प्रतिबंध रहेगा।

उक्त बातों का अनुपालन कराने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी बिहार शरीफ, अंचलाधिकारी बिहार शरीफ तथा थानाध्यक्ष बिहार, लहेरी, सोहसराय,दीपनगर एवं यातायात थाना को इस संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई करने को लेकर कहा गया है। इसके अलावे ड्रॉप गेट के पास पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी की जाएगी। यह आदेश पुलिस उप अधीक्षक यातायात, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर,अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ के द्वारा निर्गत किया गया है।