ब्यूरो चीफ़/ दैनिक समाज जागरण।
सोनभद्र। स्थानीय चोपन थाना क्षेत्र के मालों घाट टोल प्लाजा वाराणसी शक्ति नगर राज्य मार्ग पर डाला से भस्सी लादकर जा रही 18 चक्का ट्रक में तकनीकी खराबी होने के कारण ट्रक में भीषण आग लग गई, कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक बीती शनिवार की मध्य रात्रि में वाहन संख्या यूपी 64 बीटी 7376, 18 चक्का वाहन डाला से बस्सी लोडकर अनपरा जा रही थी जैसे ही मालों घाट टोल प्लाजा के पास पहुंची, अचानक से तकनीकी खराबी होने के कारण वाहन में भीषण आग लग गई जिसके उपरांत स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चोपन पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी गई जहां सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया उसी दौरान चालक व परिचालक दोनों सुरक्षित रहे और वाहन जलकर राख हो गया। जहां उक्त घटना के उपरांत ओबरा निवासी वाहन स्वामी अर्जुन सिंह पुत्र जयराज सिंह एवं चोपन थाना के हल्का इंचार्ज रविन्द्र पांडेय अपने टीम के साथ मौजूद रहे।
