प्रशिक्षण का प्रयोग कक्षा में हो तभी सार्थकता — बीईओ

समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर, वाराणसी । समग्र शिक्षा जिला परियोजना कार्यालय के तत्वाधान में समावेशी शिक्षा के अंतर्गत नोडल शिक्षको का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सोमवार से बीआरसी मंगारी पर किया गया।
शिविर के मुख्य अतिथि बीईओ विनोद कुमार मिश्रा ने कहाकि प्रशिक्षण की सार्थकता तभी सही साबित होगी जब उसका उपयोग समावेशी बच्चो यानी विशिष्ट बालको के शिक्षण और उनके संवर्धन के लिए करें। प्रशिक्षण के दौरान दिव्यांग विद्यार्थियों के शिक्षण, शिक्षा में सूचना व सम्प्रेषण तकनीकी, निदानात्मक व बुनियादी संख्या ज्ञान समेत अनेक विषयों पर प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ।
नोडल टीचरों को प्रशिक्षक राजबली, सतीश सिंह, गायत्री देवी, राजकुमार सिंह व वीरेंद्र कुमार ने प्रशिक्षण दिया।

Leave a Reply