आदिवासी कुड़मी समाज ने कुड़माली विद्यार्थियों को किया सम्मानित

नंदा रजक, दैनिक समाज जागरण, बामनी संवाददाता, पटमदा

पटमदा : आदिवासी कुड़मी समाज पटमदा-बोड़ाम कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को पटमदा के लोवाडीह स्थित कुड़माली भाखीचारी आखड़ा में विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
समाज के केन्द्रीय सह सचिव जयराम महतो के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में 2023 की मैट्रिक व इंटर परीक्षा में कुड़माली विषय लेकर उत्तीर्ण होने वाले पटमदा-बोड़ाम के दो दर्जन छात्र-छात्राओं को कॉपी, कलम एवं पीला गामछा देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर जयराम महतो ने कहा कि क्षेत्र के लगभग 250 विद्यार्थी कुड़माली विषय लेकर कक्षा 8 से स्नातकोत्तर में पढ़ाई कर रहे हैं, जो भविष्य के लिए सुखद संकेत है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा विद्यर्थियों को कुड़माली लेकर पढ़ाई करने की अपील की है।
इस दौरान डॉ. माधव चन्द्र महतो, रामकृष्ण महतो, सुभाष महतो, अनिल महतो, साधन महतो, राजकिशोर महतो, प्रकाश महतो, तपती महतो व करुणा महतो आदि उपस्थित थे।