दैनिक समाज जागरण ददन सोनी अकोढ़ी गोला रोहतास
रोहतास जिले के अकोढ़ी गोला थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा को वृहस्पतिवार को गुप्त सूचना मिली की थाना क्षेत्र के ललकी अहरी में जाइलो कार से विदेशी शराब का परिवहन किया जा रहा हैं। सुचना के सत्यापन एवं छापेमारी हेतु थानाध्यक्ष के नेतृत्व में अन्य पुलिस पदाधिकारी दल बल सहित उक्त स्थल पर पहुंचे जहां छापेमारी के दौरान सफेद रंग के जाइलो कार पर लदे किंगफिशर बीयर के केन 528 पीस प्रति पीस 500 एम एल मात्रा 264 लीटर सहित एट पीएम फ्रूटी 96 पीस प्रति पीस 180 एम एल मात्रा 17.280 लीटर कुल मिलाकर मात्रा 281.280 अंग्रेजी शराब सहित दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया। विशेष जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि चालक सुजीत कुमार महतो, पिता विजय सिंह, ग्राम पड़रिया, थाना अमझोर ओपी एवं ओमप्रकाश महतो, उम्र 20 वर्ष,पिता स्वर्गीय शंकर महतो, ग्राम ललकी अहरी,थाना अकोढ़ी गोला के विरुद्ध बिहार मध निषेध अधिनियम के तहत कांड संख्या 120/24 दर्ज कर पुलिस हिरासत में शुक्रवार को जेल भेजा गया व जप्त जाइलो बी आर 26 जी,5977 के इंजन एवं चेचिस नंबर के आधार पर वाहन मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही हैं।