नगर पालिका परिषद् धनपुरी में स्वच्छ भारत मिषन की दो दिवसीय संभागीय प्रषिक्षण कार्यषाला सम्पन्न

समाज जागरण
शहडोल

शासन से प्राप्त निर्देष अनुसार 26 जुलाई 2024 को शहडोल संभाग के तीनों जिले शहडोल, उमरिया, एवं अनूपपुर की समस्त 22 नगरीय निकायों का प्रथम दिवस स्वच्छ भारत मिषन के तहत् स्वच्छता समग्र कार्यषाला एवं प्रषिक्षण प्रारंभ किया गया । इस कार्यषाला में सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, उपयंत्री, एवं स्वच्छता नोडल, आदि 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।
कार्यषाला के द्वितीय दिवस दिनॉक-27 जुलाई 2024 को द्वितीय प्रषिक्षण दिवस को प्रातः 7.00 बजे से 9.00 बजे तक धनपुरी नगर का भ्रमण कर घर – घर कचरा संग्रहण, स्त्रोत पृथक्कीकरण, रोड स्वीपिंग, वार्डों, सार्वजनिक स्थानों के सौन्दर्यीकरण का निरीक्षण पूरी टीम के द्वारा किया साथ ही निकाय के थ्री आर सेन्टरों का पूरी टीम के साथ अवलोकन किया गया । तत्पष्चात् वार्ड क्र0-9 में स्थित स्वच्छता पार्क में निर्मित एम0आर0एफ0 सेन्टर, कम्पोस्ट प्लांट, सी0एण्ड डी0 प्लांट, सेनेटरी कचरा इन्सीनरेटर प्लांट का पूरे प्रतिभागियों के द्वारा अवलोकन किया गया ।
धनपुरी नगर से घर-घर से प्राप्त कचरे को संग्रहण कर उसको रिसायक्लिींग कर पृथक-पृथक करने की विधि में संलग्न सभी ईकाईयों के मषीनी उपकरण का प्रेक्टिकल सदृष्य प्रषिक्षण का कार्यक्रम, एफ0एस0टी0पी0 प्लांट का निरीक्षण के साथ-साथ नगर की साफ-सफाई का अवलोकन व भ्रमण कार्यक्रम किया गया । जिसमेें संभाग के शहडोल, उमरिया, अनूपपुर जिले के समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारियों, उपयंत्रियों एवं स्वच्छता प्रभारियों, की उपस्थिति रही । दो दिवसीय संभागीय प्रषिक्षण कार्यषाला में पी0आई0यू0 की टीम से सज्जन सिंह, धीरेन्द्र दुबे, फीडबैक फाउण्डेषन के क्लस्टर लखविन्दर सिंह द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को प्रषिक्षण दिया गया । एम0आर0एफ0 सेन्टर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत् वृक्षारोपण का कार्य किया गया । तत्पष्चात् पुनः नगर पालिका धनपुरी के इण्डोर स्टेडियम में प्रषिक्षण के दौरान प्रष्नोत्तरी क्वीज काम्पटीषन का आयोजन किया गया जिसमें प्रषिक्षणार्थियों द्वारा अपने जवाब दिये गये एवं सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को नगर पालिका परिषद् धनपुरी द्वारा एक पौधा चिनी मिट्टी के गमले में लगाकर भेंट किया गया । लंच पष्चात उपस्थित प्रतिभागियों को उक्त कार्यक्रम में सराहनीय योगदान देने हेतु एवं प्रषिक्षण प्राप्त करने हेतु प्रसस्ति पत्र प्रदाय कर उत्साह वर्धन किया गया । इस पूरे दो दिवसीय प्रषिक्षण एवं कार्यषाला के आयोजन को जीरो वेस्ट इवेन्ट (प्लास्टिक मुक्त) का उपयोग किया जाकर कार्यक्रम को सफल बनाया गया । इस पूरे कार्यक्रम में उपस्थित संभाग के सभी नगरीय निकाय के प्रतिभागियों ने नगर पालिका परिषद् धनपुरी के द्वारा किये जा रहे स्वच्छता कार्यों की प्रषंसा की एवं अपने निकायों में भी इसी प्रकार स्वच्छता के प्रति कार्यों को मूर्त रूप देने हेतु संकल्प लिया गया । स्वच्छ भारत मिषन के अन्तर्गत उपस्थित पदाधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई । तत्पष्चात् मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रभात वरकड़े द्वारा आभार प्रदर्षन एवं कार्य समाप्ति की घोषणा की गई ।