यू आर कॉलेज रोसड़ा मे दो दिवसीय मैथिली राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 27 एवं 28 जुलाई को:डॉ. घनश्याम राय

महाविद्यालय और साहित्य अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले संगोष्ठी को हुई समीक्षात्मक बैठक

रोसड़ा।

यू आर कॉलेज, रोसड़ा में दो दिवसीय राष्ट्रीय मैथिली संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 27 एवं 28 जुलाई, 2024 को आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय संगोष्ठी के सफल आयोजन के लिए समीक्षात्मक बैठक करते हुए संगोष्ठी के अध्यक्ष सह प्रधानाचार्य डॉ. घनश्याम राय ने विभिन्न स्तर की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान विभिन्न उप समितियां की जिम्मेवारियां और कार्य निष्पादन के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए । साहित्य अकादमी और उदयनाचार्य रोसड़ा,महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश के विभिन्न विश्वविद्यालय के विद्वान व्याख्याता, प्राध्यापक, शोधार्थी और छात्र छात्राएं सम्मिलित होंगे। तैयारी बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डाॅ राय ने कहां कि यू आर कॉलेज के इतिहास में यह आयोजन शिक्षा और उसके परिवेश को गति देने के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
मैथिली विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर प्रवीण कुमार प्रभंजन ने इस आयोजन को लेकर जमीनी स्तर पर विभिन्न प्रकार के विषयों को जोड़कर स्थानीय उदयनाचार्य सहित अन्य विद्वानों की योगदान और जीवन चरित्र को युवा पीढ़ी और शोधार्थियों के लिए नए शोध विषय उपलब्ध कराने की बात कही। वर्सर डाॅ विनय कुमार ने इस आयोजन के लिए आवश्यक सभी चीजों पर अपनी राय दिए। बैठक में डॉ निविदचंद्रा, डॉ अनुराग कुमार, डॉ जाकिर हुसैन, डॉ अमरेश कुमार सिंह, डॉ उमाशंकर प्रसाद, डॉ दिनेश्वर राय डॉ सौरभ कुमार, डॉ सौरभ कुमार झा, डॉ रणधीर कुमार, हेमकांत ठाकुर, रहमत अली सहित अन्य लोग उपस्थित थे।