दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने हरी झंडा दिखा कर खेल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
सांसद खेलकूद प्रतियोगिता काशी 2024 के तहत कंपोजिट विद्यालय बरेमा के मैदान में मंगलवार को बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में लंबी कूद, रस्सी कूद, योगासन, पुशअप , बैडमिंटन, दौड़ समेत विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने 100 मीटर दौड़ के लिए बच्चो को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।इस मौके पर उन्होंने कहा युवाओं अपनी खेल में प्रतिभा निखारने के लिए काशी सांसद खेल प्रतियोगिता बहुत ही अच्छा प्लेट फॉर्म है जिसमे युवा भाग लेकर अपने प्रतिभा को ऊंचाई पर ले जा सकते है।प्रधानाध्यापक चंद्र भूषण सिंह ने कहा
आज कल के बच्चो को मोबाइल की लत को छोड़ कर खेल खुद पर ध्यान देने की जरूरी हैं जिससे वह अपने शरीर को हमेशा स्वस्थ रख सके।आज हुए खेल प्रतियोगिता में बच्चो ने अच्छा प्रदर्शन किया।अच्छे प्रदर्शन करने वाले बच्चो को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया। उन्होंने ने बताया बरेमा न्याय पंचायत के कुल 10 स्कूल के बच्चो ने लिया भाग।कार्यक्रम में मुख्य रूप से शैलेंद्र विक्रम, कमलेश पांडेय,ग्राम प्रधान राज कुमार सोनकर ,राहुल सिंह सहित अन्य शिक्षक और अभिभावक उपस्थित रहे।