समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी।।
जंसा थाना क्षेत्र के ख़मौना रैसीपुर गांव निवासी प्यारेलाल पुत्र स्वर्गीय राजबली ने जंसा पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि मैं पंचायत की जमीन पर कचरा फेंकने से मना किया। जिस पर गांव के ही गौतम राजभर, गोपी राजभर, विकास राजभर, श्याम चरण राजभर, मां बहन की गाली देते हुए मारपीट करने लगे इसी दौरान बीच बचाव करने आई घर की महिलाओं को भी मारपीट दिए वही इस मामले में पुलिस ने धारा 1150(2) एवं 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।