पैदल जा रहे दो राहगीरों को, बाइक सवार ने मारी जोरदार टक्कर, गंभीर रूप से घायल

दैनिक समाज जागरण

चोपन/ सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मुख्यमार्ग पर प्रीत नगर स्थित यादव होटल के पास एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने दो पैदल जा रहे राहगीरों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में धर्मेंद्र पुत्र राम सुमेर चोपन गांव एवं दिनेश पुत्र स्वर्गीय रामनाथ निवासी गड़ईडीह चोपन गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के समय वहां से गुजर रहे भाजपा के जिला प्रतिनिधि सुनील सिंह ने मानवीय पहल दिखाते हुए तत्काल दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वही सुचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई पुलिस द्वारा घायलों के परिजनों को सुचना दे दी गई।

Leave a Reply