बिरौल में बस के चपेट में आने से एक बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से हुए जख्मी

पुलिस ने सीएचसी में कराया भर्ती, चिकित्सक ने रेफर किया डीएमसीएच, क्षतिग्रस्त बाइक पुलिस ने की जब्त

आकिब शेख, दैनिक समाज जागरण संवाददाता

बिरौल थाना क्षेत्र के एस एच 56 मुख्य मार्ग पर विशनपुर-सिसौनी के बीच नट स्थान के निकट सड़क दुर्घटना में एक बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों जख्मियों को सीएचसी में भर्ती कराया। स्थिति गंभीर देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों को डीएमसीएच रेफर कर दिया। वहीं सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुए बाइक को जब्त कर पुलिस थाना ले आई। पुलिस के अनुसार दोनों बाइक सवार की पहचान कुशेश्वरस्थान थाना के कुशेश्वरस्थान निवासी मो.शारुख खान एवं दुसरे का मो.रिजवान के रूप में की गई है। दोनों के परिजनों को खबर कर दिया गया है। जख्मी मो.रिजवान ने पुलिस को बताया कि ये लोग बाइक से दरभंगा की ओर से बिरौल की ओर जा रहा था।इसी बीच बिरौल की ओर से आ रही एक बस ने ठोकर मारते हुए दरभंगा की ओर चली गई।