समाज जागरण पटना जिला संवाददता:- वेद प्रकाश
पटना/ गर्दनीबाग इलाके में गुरुवार देर रात हुई अंधाधुंध फायरिंग से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। इस गोलीबारी में एक 15 वर्षीय किशोरी और उसके 44 वर्षीय चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। यह वारदात गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के रोड नंबर 6 पर घटी। गुरुवार देर रात सरिस्ताबाद का रहने वाला शिवम नामक युवक दोनों हाथों में पिस्टल लेकर इलाके में फायरिंग करने लगा। अचानक गोलियों की आवाज से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने-अपने घरों में छिपने को मजबूर हो गए। बताया जा रहा है कि शिवम ने करीब 20 राउंड से अधिक गोलियां चलाईं। इस दौरान 15 वर्षीय सिद्धि कुमारी और 44 वर्षीय पवन कुमार को गोली लग गई।
घटना के बाद घायल पवन कुमार की मां शांति देवी ने बताया कि शिवम पहले भी इस इलाके में आता था और लोगों को डराने-धमकाने का काम करता था। उन्होंने बताया कि रात करीब 12 बजे शिवम अचानक उनके घर के पास पहुंचा और उनके पोते साहिल को बुलाने लगा। जब शांति देवी ने साहिल को बाहर जाने से रोका, तो शिवम ने गुस्से में आकर गोलीबारी शुरू कर दी। इसी दौरान उनके बेटे पवन और पोती सिद्धि को गोली लग गई। शांति देवी ने आगे बताया कि शिवम का आपराधिक इतिहास रहा है और वह इलाके में दहशत फैलाने के लिए अक्सर हथियार लहराता था। लोग उसके डर से उसके खिलाफ कुछ कहने से भी कतराते थे। पवन कुमार के भाई चंदन ने बताया कि शिवम पूरे दिन से नशे की हालत में फायरिंग कर रहा था। शाम के समय भी उसने कई राउंड गोलियां चलाई थीं। जब उसने उनके घर के बाहर आकर झगड़ा शुरू किया, तो परिवार वालों ने हिम्मत जुटाकर उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि, इस झड़प के दौरान पवन कुमार को गोली लग गई।
शांति देवी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ पिछले 25 वर्षों से इस इलाके में रह रही हैं। उनके पति भागीरथ महतो निबंधन विभाग में कार्यरत थे। उन्होंने यह भी बताया कि इलाके में शराब का अवैध कारोबार चलता है, जिसको लेकर अक्सर विवाद होते रहते हैं। इन अवैध गतिविधियों के कारण क्षेत्र में अपराध बढ़ रहा है और लोग भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं।
गर्दनीबाग थाना प्रभारी ने इस पूरी घटना की पुष्टि की है और बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और शिवम को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों ने यह भी कहा कि इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोग पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने और अवैध शराब व अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और उम्मीद की जा रही है कि शिवम के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।