“माय बर्थ माय अर्थ” के तहत के एन डिग्री कॉलेज बखरी कुर्साकांटा में प्रिंसिपल प्रो. त्रिलोक बाबू ने किया पौधा रोपण

शुभचिंतकों ने उनके उत्तम स्वास्थ्य दीर्घ जीवन का किया कामना

कुर्साकांटा ।

भारत नेपाल सीमा के सुदूरवर्ती गांव में इंटर ,डिग्री कॉलेज खोलकर शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने वाले स्वनाम धन्य वरीय समाजसेवी प्रो. त्रिलोक नाथ झा किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। कलानंद नित्यानंद डिग्री कॉलेज के यशस्वी प्रधानाचार्य प्रो. त्रिलोक बाबू के अवतरण डे के मौके पर जहां कॉलेज के शिक्षक,शिक्षकेत्तर कर्मी पूर्वर्ती छात्र छात्राओं ने माला पहना, शॉल ओढ़ा एवम पुष्प गुच्छ देकर उन्हें जन्म दिन की बधाई दी वही उनके सोसल साईट पर देश विदेश के इनके फॉलोवर्स ने उनके दीर्घ जीवन उत्तम स्वास्थ्य की कामना करके हैप्पी बर्थडे पर बधाई एवम कार्ड भेजा है। इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रो. झा ने अपने डिग्री कॉलेज में माय बर्थ माय अर्थ के तहत बागवानी में पौधा रोपण भी किया। उन्होंने सबों से अपील किया कि किसी भी शुभ कार्य का प्रारंभ करने से पहले पर्यावरण को बढ़ावा देने हेतु पौधा रोपण जरूर करें।