जल जीवन मिशन के तहत हर घर को मिलेगा साफ पानी, डॉ.बांधी ने किया भूमिपूजन

समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

मस्तूरी। उपनेता प्रतिपक्ष छत्तीस गढ़ विधानसभा व मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने ने ग्राम पंचायत कुली में 1करोड़ 40 लाख की लागत से जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। शुक्रवार को ग्राम पंचायत कुली में पानी टंकी निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी थे अतिथि के रूप में सरपंच कुली मंडल अध्यक्ष सीपत राज्यवर्धन कौशिक जिला पंचायत सदस्य नूरी दिलेन्द्र कौशिल,,रमन गिरी गोस्वामी मदन पटानवार धरम कौशिक , महामंत्री सीपत रामनाथ तिवारी,शिव साहू उपस्थित थे

डॉक्टर बांधी ने कहा कि आने वाले दिनों में हर घर को साफ पानी सुलभ हो सकेगा।

मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन योजना के तहत इसके क्रियान्वयन की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है। जिसके तहत पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है। गांवों में पेयजल किल्लत दूर होने के साथ ही प्रति व्यक्ति प्रति दिन के हिसाब से घरों तक पानी उपलब्ध कराया जाएगा।उन्होंने कहा कि इस योजना से कोई गांव साफ पानी से वंचित नहीं रहेगा। सभी गावों को चरणबद्ध तरीके से कवर किया जा रहा है । भूमिपूजन को लेकर ग्रामीणों ने विधायक बांधी का आभार जताया।