समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी।।
देश की प्रमुख रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी अवादा ग्रुप ने सोनभद्र जिले के चिंचलिक और खंडेला गांव में 105 लोगों सहित साढ़े चार हजार लोगों को 9 बसों के माध्यम से कुंभ यात्रा का अनुभव कराया आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री से नरेंद्र मोदी जी द्वारा गोद लिए हुए गांव जयापुर औऱ नागेपुर सोनभद्र के बसुहारी एवं अडगुण से भी ग्रामीणों को यात्रा करने का अवसर दे रहे हैं| अपनी प्रतिदिन प्रतिबद्धता के अनुरूप अवादा ग्रुप ने सोनभद्र, महाराष्ट्र और राजस्थान और गुजरात के लगभग 1000 लोगों के प्रयागराज कुंभ मेले कुंभ यात्रा का इंतजाम कर रहा है |अपने आप में अनूठा है | यह नेक कार्य अवादा समूह की सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है |
चिंचलिक के ग्राम प्रधान राजकुमार जी इस यात्रा से बेहद अभिभूत दिखे उन्होंने कहा कि हम सभी 144 साल बाद आने वाले इस कुंभ में स्नान करना चाहते थे किंतु संसाधन एवं समर्थ के अभाव में हम यात्रा के बारे में सोच भी नहीं रहे थे अवादा ग्रुप ने न केवल हमारे गांव के लोगों की यह इच्छा पूरी की बल्कि हमें अपने परिवार की तरह आदर सम्मान भी दिया खोंडेला के ग्राम प्रधान पिंटू सिंह ने अवादा ग्रुप के चेयर मेन को और समस्त ग्रुप के पदाधिकारी को बहुत-बहुत आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी है |
यह यात्रा 22 जनवरी से शुरू हुई और यात्रा के दौरान रहने खाने पीने मेला घूमने और दर्शन की सभी व्यवस्थाएं अवादा ग्रुप द्वारा की जा रही है सोनभद्र,महाराष्ट्र और राजस्थान,गुजरात, उत्तर प्रदेश के कई गांव के ग्राम प्रधान और नागरिकों में इस यात्रा को लेकर काफी उत्साह है एक ग्राम प्रधान ने”कहा तीर्थ यात्रा तो आत्मीय स्वजन ही करवाते हैं और अवादा ग्रुप तो हमारे स्वजन से भी बढ़कर है”
अवादा ग्रुप के चेयर मैन विनीत मित्तल ने कहा हमारे लिए यह एक विशेष अवसर है कि हम सोनभद्र,महाराष्ट्र,गुजरात और राजस्थान के लोगों को इस पवित्र यात्रा पर ले जा रहे हैं| यह केवल एक धार्मिक यात्रा नहीं है बल्कि यह सामाजिक एकता और सद्भाव का प्रतीक भी है हम चाहते हैं कि सभी को कुंभ के पावन जल में डुबकी लगाने और भगवान का आशीर्वाद लेने का मौका मिले|
अवादा ग्रुप की इस योजना से सोनभद्र के आदिवासी समुदाय महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है यह यात्रा न केवल उनके लिए एक अभूत पूर्व अनुभव होगी बल्कि उन्हें देश के विभिन्न हिस्सों के लोगों से मिलने का भी अवसर मिलेगा |