
दैनिक समाज जागरण ,शेखर सुमन ,सराइकेला (झारखण्ड )
उत्क्रमित उच्च विद्यालय कृष्णापुर में जश्न- ए -आज़ादी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतिम दिन छात्र-छात्राओं ने हाथों में तिरंगा लहराते हुए साइकिल रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया. प्रभारी प्रधानाध्यापक बुधराम गोप ने विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण किया और कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के अथक संघर्ष और बलिदान के कारण हमें यह आज़ादी मयस्सर हुई है. आज़ादी के बाद देश ने कुशल खेवनहारों के निर्देशन में हर एक मोर्चे पर विकास की नई पटकथा लिखी है.
ज्योति मेलगांडी,माही सिंहदेव व आशा सुंबरुई ने ‘कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वाले’ गाने पर अपने नृत्य का जौहर दिखाया. भारतीय थल सेना के पराक्रम को समर्पित गाने पर संतोषी,दीपिका रीतिका व आरती की लयबद्ध थिरकन ने समां बांँध दिया. नन्ही- मुन्नी छात्राओं की नृत्य प्रस्तुति को भी दर्शकों की भरपूर सराहना मिली. सुष्मिता साहू ने अंग्रेजी में तथा रंजीता महतो, खुशबू प्रधान, अदिति प्रधान,आशनी प्रधान व स्वीटी चाकी ने हिंदी में अपनी ओजपूर्ण भाषण-कला से छात्रों में राष्ट्रभक्ति का ज्वार भर दिया. भारत माता की वेशभूषा में छात्रा पूर्णिमा साहू आकर्षण का केंद्र बनी रही. मौके पर भारी संख्या में छात्र-छात्राएंँ ,शिक्षक व अभिभावक मौज़ूद थे.