*मध्य विद्यालय खरकी में चावल की हुई चोरी, मामला दर्ज



विष्णुगढ़: प्रखंड के खरकी राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय में आठ दिसंबर की रात को अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय में चावल की चोरी की गई। इस संबंध में विष्णुगढ़ थाने में सनहा दर्ज की गई है। आवेदन पत्र में उल्लेख है कि  8 दिसंबर की रात में  अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय के मुख्य द्वार एवं स्टोर रूम का ताला तोड़कर लगभग ढाई कुंटल चावल की चोरी कर ली गई है। आठ दिसंबर के साप्ताहिक अवकाश के बाद जब में 9 दिसंबर सोमवार को विद्यालय पहुंचा तो मेन गेट एवं स्टोर रूम का ताला टूटा हुआ पाया। स्टोर रूम के अंदर जाने पर देखा कि ढाई कुंटल चावल गायब है। इस संबंध में थाना में आवेदन द्वारा उचित तत्वों को ध्यान में रखते हुए सनाह दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की अपील की है। प्रतिलिपि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, अध्यक्ष बालदेव सिंह, प्रधानाध्यापक नागेश्वर रविदास द्वारा आवेदन में हस्ताक्षर है।