मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीके सिंह अयोध्या ने हनुमानगढ़ी में पूजा के बाद रामलला का किया दर्शन

राजेश तिवारी
अयोध्या।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार का एक बार फिर से अयोध्या आगमन हुआ। सीएम इस बार मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण की प्रगति का जायजा लेने आए हैं। इस दौरान सीएम रामलला व हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया। इस मौके पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व राज्य मंत्री वीके सिंह भी मौजूद हैं। हवाई अड्डे पर कमिश्नर गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार व डीएम नितीश कुमार समेत अन्य अफसरों ने मौके का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आयोध्या दौरे पर है। सुबह 11 बजे करीब सीएम योगी का हेलीकॉप्टर। राम कथा पर हैलीपेड पर उतरा। सीएम योगी के साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह भी मौजूद हैं। सबसे पहले सीएम योगी हनुमानगढ़ी के दर्शन पूजन किया। इसके बाद रामलला के दर्शन पूजन व आरती की।
श्रीराम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर रामपार्क में बने हेलीपैड पर उतरा। सीएम योगी, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और जनरल वी.के. सिंह ने हनुमानगढ़ी पहुंचकर पूजा- अर्चना की। इसके बाद रामलला का दरबार पहुंचे, वहां पर उन्होंने नव निर्माण हो रहे राम मंदिर कार्य का जायजा लिया। फिर अयोध्या में बन रहे मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निरीक्षण पहुंचें। उल्लेखनीय है कि एयरपोर्ट इसी माह के अंत तक शुरू करने की अगली तैयारी है।