उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल सोनभद्र ने खसरा रजिस्टर के प्रकाशन लिस्टेड कराने हेतु, सदर विधायक को सौंपा ज्ञापन

सदर संवाददाता अल्ताफ़ कादरी।
दैनिक समाज जागरण

सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज नगर की सबसे बड़ी समस्या खसरा रजिस्टर के प्रकाशन के लिए सदर विधायक भूपेश चौबे को शुक्रवार को उ प्र उद्योग व्यापार मण्डल सोनभद्र द्वारा ज्ञापन सौपा गया। जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि वर्षो से नगर पालिका परिषद सोनभद्र के खसरा रजिस्टर बनवाने के लिए उ प्र उद्योग व्यापार मण्डल सोनभद्र संघर्षरत है अथक प्रयासों से पूरे नगर में सर्वे के बाद खसरा रजिस्टर बना लेकिन अभी तक प्रकाशन नहीं हो सका। जिला प्रशासन से सम्पर्क करने पर जानकारी मिली कि खसरा रजिस्टर प्रकाशित करने के लिए नगर पालिका परिषद सोनभद्र को भेज दिया गया है साथ ही रामलीला मैदान परिसर में होने वाले आयोजनो में मांस मदिरा पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई।जिला महामंत्री राजेश बंसल ने कहा कि खसरा रजिस्टर का न होना नगर पालिका क्षेत्र के व्यापारियों नागरिको की बहुत बड़ी समस्या है वहीं जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप सिहं चन्देल ने कहा की जनहित में खसरा रजिस्टर का प्रकाशन अविलंब कराया जाय। जिला कोषाध्यक्ष अजीत जायसवाल जिला युवा अध्यक्ष रमेश जायसवाल ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में खसरा रजिस्टर के प्रकाशन के बाद जमीनों से सम्बन्धी समस्याओं का समाधान हो सकेगा वहीं नगर अध्यक्ष आनन्द प्रकाश जायसवाल ने कहा कि आये दिन हो रहे विवादो पर अंकुश लगेगा ज्ञापन सौपने में जिला उपाध्यक्ष प्रकाश केशरी फल सब्जी मण्डी अध्यक्ष श्याम बाबु, किराना नगर अध्यक्ष श्याम केशरी, इलेक्ट्रॉनिक अध्यक्ष दिनेश गुप्ता नगर महामंत्री राजेश जायसवाल महिला विंग की रितु अग्रहरी नगर संगठन मंत्री अभिषेक केशरी नगर किराना महामंत्री नन्दलाल कुशवाहा आदि व्यापारी गण उपस्थिति थे।